December 1, 2024 |
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a

BREAKING NEWS

महतारी शक्ति ऋण योजना का माननीय वित्त मंत्री  ओपी चौधरी ने किया शुभारंभभूपेश के फैसले को पलटेगी विष्णु सरकार, अध्यादेश का मसौदा तैयारACB ने जीआरपी के 3 सिपाही और लेखा अधिकारी के ठिकानों पर मारा छापानशे के विरुद्ध कार्रवाई, एक आरोपी 1200 नग प्रतिबंधित दवा जब्तचतुर्दशी तिथि पर महावीर स्वामी का अभिषेक,शांति धारा व विशेष पूजनजंगल में मिला 15 दिन से लापता दंपति का शव, जांच में जुटी पुलिससिकल सेल एनिमिया व ब्रेस्ट कैंसर के लिए जन जागरूकता अभियान चलाएं : राज्यपालCG देशी मुर्गे का रिश्वत: बैंक मैनेजर लोन देने की एवज में किसान!प्रोफेसर के 595 पदों पर भर्ती हेतु 2 दिसंबर से 16 दिसंबर तक किए जाएंगे दस्तावेज सत्यापन,प्रधान आरक्षक के पत्नी व बेटी के हत्याकांड के आरोपी कबाड़ी की मदद करने वाला आरक्षक हुआ बर्खास्त
IMG-20241027-WA0039
IMG-20241027-WA0039

हमर छत्तीसगढ़ @ आसिफ़ इक़बाल

अपनी भाषा में ख़बरें पढ़े

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article
हर सोमवार

❤️🌑हरा सोना से जगी खुशहाली की उम्मीदें,,,,

हमर छत्तीसगढ़ में नैसर्गिक खान है जो वनांचलों में हरा सोना “तेंदूपत्ता” खुशहाली की नई उम्मीदें जगा जाता है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दूरदर्शिता से वनांचलों में ग्रामीण महिलाओं के पास जब खेतों में काम नहीं रहता,तब महिलाएं तेंदूपत्ता-संग्रहण के काम में जुट जाती हैं और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की वजह से उन्हें 4 हज़ार रुपए तेंदूपत्ता प्रति मानक बोरा की दर से धनराशि मिलने लगी है।

ऊर्जा नगरी कोरबा विकासखण्ड के ग्राम कोरकोमा में महिलाएं दुने उत्साह से हरा सोना याने तेंदूपत्ता सँग्रहण में जुटी हुई हैं।ये महिलाएं सुबह से शाम तक तेंदूपत्ता तोड़कर सँग्रह कर बंडल बनाती हैं और फिर फड़ में बेच आती हैं।मुख्यमंत्री ने पहले ही ढाई हजार की राशि को बढ़ाकर 4 हज़ार कर दिया,जिससे गरीब महिलाओं को राहत व फायदा मिलने लगा है।कोरबा वनमण्डल में तेंदूपत्ता संग्रहण की कई समितियाँ काम कर खुशहाली की उम्मीदें जगा रहीं हैं।

❤️🌑कोंडागांव में “डॉक्टर तुमचो दुआर”का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ,,,

हमर छत्तीसगढ़ में कोंडागांव ज़िले के केशकाल विकासखण्ड के बेड़मा गांव में प्रशासन की पहल पर अब एक कॉल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हरी झंडी लहराकर “डॉक्टर तुमचो दुआर” योजना का शुभारंभ किया।नता दें इस पहल में पँहुचविहीन गांवों में टेली मेडिसिन के माध्यम से चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएगी।बता दें इसके लिए एक कॉल सेंटर की स्थापना की गई है और कॉल सेंटर में 24 घण्टे कर्मचारियों की तैनाती रहेगी।कॉल सेंटर से कॉल आते ही डॉक्टर,एएनएम व कर्मचारियों के दल को सूचित किया जावेगा।डॉक्टर द्वारा बीमार व्यक्ति व उसके परिजन से चर्चा कर टेली कॉन्फेन्सिंग के ज़रिए परामर्श दिया जावेगा।गम्भीर रोगी,जिन्हें इलाज की तुरंत ज़रूरत होगी,उनके लिए वाहन से अस्पताल लाकर उपचार किया जावेगा।ज़िले में दूरस्थ इलाकों में हॉट बाजार क्लिनिक की व्यस्था चल ही रही है,ऐसे में डॉक्टर तुमचो दुआर से सभी को समान चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिलने लगेगा।

❤️🌑देश का सर्वश्रेष्ठ 39 वां चिकित्सा संस्थान बना रायपुर एम्स,,,,,

हमर छत्तीसगढ़ की राजधानी में बना एकमात्र “एम्स” को देश के सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा संस्थानों में 39 वां स्थान(रैंकिंग) मिला है।यह रैंक रायपुर में एकमात्र संस्थान को मिला है।पिछले वर्ष रायपुर एम्स की रैंकिंग 49 रही थी।इस तरह एक वर्ष के भीतर रायपुर एम्स ने इस साल 10 रैंक की प्रगति की है। भिलाई के आईआईटी ने पहली बार में 81वीं रैंक हासिल की है।

❤️🌑चिटफंड के निवेशकों को वापस मिले 33 करोड़ 44 लाख जबकि 690 डायरेक्टर गिरफ्तार,,,,,

हमर छत्तीसगढ़ में एक समय ऐसा था जब पूरे राज्य में चिटफंड कंपनियों का मकड़ जाल फैला हुआ था और हज़ारों की संख्या में लोग चिटफंड कंपनियों में लाखों रुपयों का निवेश कर रहे थे जिसके जवाब में उन्हें धोखा मिल रहा था।निवेश का रिटर्न भी नहीं मिल रहा था।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनता से किए वायदे को निभाते हुए चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।नई सरकार के गठन के बाद भूपेश बघेल सरकार ने व्हितफण्ड कम्पनियों के संचालन को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया था।सरकार ने चिटफंड कंपनियों को नीलाम कर अब तक 33 करोड़ 44 लाख 77 हज़ार 743 रुपए की धनराशि निवेशकों(जनता)को लौटाई जा चुकी है।ऐसा करने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य है।छत्तीसगढ़ में 209 चिटफंड कंपनियों के खिलाफ 465 प्रकरण दर्ज किए गए हैं और 401 प्रकरणों के चालान न्यायालय में प्रस्तुत किए जा चुके है।चिटफंड कंपनियों के 690 डायरेक्टर-पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।चिटफंड कंपनियों से निवेशकों धनराशि वापस मिलने पर जनता के चेहरों पर मुस्कान लौटी है।

❤️🌑महापौर ढेबर बने महापौर परिषद में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,,,,,,

सम्पूर्ण देश में 450 महापौर(मेयर) हैं और इनकी अखिल भारतीय महापौर परिषद है जिसमें रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज़ ढेबर को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की सिम्मेदारी दी गई है।नई जिम्मेदारी मिलने पर मेयर एजाज़ ढेबर की सभापति प्रमोद दुबे व एमआईसी सदस्यों ने बधाइयां दी है।महापौर परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष माधुरी अतुल पटेल ने ढेबर को उपाध्यक्ष बनाएं जाने की जानकारी दी है।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता रहेगी कि प्रधानमंत्री से मिलकर देश के सभी महापौर का कार्यकाल एक जैसा हो।उपाध्यक्ष बनने पर योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने भी बधाइयां दी हैं।

❤️🌑तस्करी से पहले सवा करोड़ का 5 सौ किलो गांजा पुलिस के कब्ज़े में,,,,,,

हमर छत्तीसगढ़ के महासमुंद ज़िले में सिंघोडा थाना इलाके में साइबर सेल व पुलिसिया कार्रवाई में दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करों से एक करोड़ 25 लाख रुपए कीमत का 500 किलो गांजा जब्त करने में सफलता हासिल की है।मामला सिंघोड़ा थाना क्षेत्र से जुड़ा है।पुलिस के मुताबिक,दोनों तस्कर ओडिसा से गांजा लेकर राजधानी में खपाने की फिराक में थे।नशे के खिलाफ पुलिस मुस्तैदी से जुटी है,जिससे पुलिस ने 6 महीने के भीतर करीब 12 करोड़ 25 लाख का गांजा तस्करी से पहले बरामद किया है।पुलिस को सूचना मिली थी कि दो तस्कर उड़ीसा के बरगढ़ के रास्ते बड़ी मात्रा में गांजा तस्करी में संलग्न हैं,पुलिस ने दोनों ड्राइवरों से पूछताछ कर बताया कि रायपुर निवासी विशाल सेठ,इनसे ओला से गांजा तस्करी का सौदा किया था और एक ट्रिप का 50-60 हज़ार रुपए मेहनताना देता था। नईदिल्ली निवासी सुधीर कुमार यादव व रामकुमार शाह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है।

❤️🌑देश व मध्यप्रदेश के उस्ताद शायर अब्दुल रब ‘सदा’ फरमाते हैं,,,
//”जिस तरफ जाता हूँ नफरत की दुकाँ मिलती है,,,
ऐ, मुहब्बत तेरा बाज़ार किधर लगता है”//❤️🌑

हमर छत्तीसगढ़ @ आसिफ़ इक़बाल, सम्पर्क- 094252 02561

Nyay Dhani
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a