कोरबा 04 मई। कोरबा जिले के उरमाल गांव के समीप से होकर बहने वाली हसदेव नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। रिश्तेदार के घर विवाह कार्यक्रम में शामिल होने आए परिवार के भाई बहन बड़े पिताजी के साथ नदी में नहाने गए थे, जहां दोनों डूब गए। काफी खोजबीन के बाद दोनों के शव सोन नदी से बरामद किए गए। रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने आए 3 वर्षीय रेयांश और 6 वर्षीय ज्योत्सना पटेल की मौत से उनके गांव देवर माल और कुदुरमल में शोक की लहर दौड़ गई है।
जानकारी के अनुसार उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरमाल गांव में शादी का जश्न बच्चों की मौत से गम में तब्दील हो गया। गांव में रिश्तेदार के घर विवाह कार्यक्रम में परिवार आया हुआ था। बच्चों के बड़े पिता सनत पटेल सुबह नदी के घाट में नहाने पहुंचे तो वहां बच्चों के कपड़े मिले। जिसके बाद अनहोनी की आशंका पर खोजबीन से बच्चों के नदी में डूबने का खुलासा हुआ। जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मासूमों के शव को बरामद किया। इस घटना में देवारमाल के रहने वाले संतोष पटेल की पुत्री ज्योत्सना 6 वर्ष और पुत्र 3 वर्षीय रेयांश की मौत हो गई है। मामले में उरगा पुलिस वैधानिक कार्रवाई उपरांत जांच में जुट गई है।