छत्तीसगढ़बिलासपुर

जिला पंचायत बिलासपुर एवं जनपद पंचायत कोटा में सदस्यों को 15 वें वित्त की राशि विकास हेतु एक समान वितरित करने की मांग को लेकर कोटा विधायक के साथ सदस्यों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपा

निर्वाचित जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत सदस्य जनता के प्रतिनिधि होते है विकास हेतु राशि समान रूप से सभी जिला पंचायत क्षेत्र एवं जनपद पंचायत क्षेत्र हेतु प्रदान किया जावे – अटल श्रीवास्तव

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

बिलासपुर – कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के साथ जिला पंचायत सदस्य जनपद पंचायत सदस्य कोटा एवं जिले के कांग्रेस नेता पूर्व मण्डी अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला पूर्व जिला सहकारी अध्यक्ष प्रमोद नायक ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य दिक्षित शीतल जायसवाल के साथ जिलाधीश कार्यालय पहुंचकर जिलाधीश की अनुपस्थित में अतिरिक्त जिलाधीश शिव बनर्जी को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस के विधायक एवं नेताओं ने यह मांग कि है की 15वें वित्त की राशि जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत क्षेत्र के सभी सदस्यों को एक समान रूप से वितरण किया जावे। ज्ञापन में यह जानकारी दी गई है कि जनपद पंचायत कोटा में अध्यक्ष को 25 लाख उपाध्यक्ष को 15 लाख तथा सदस्यों को 6 लाख एवं 4 लाख वितरित किया जा रहा है सत्तापक्ष समर्थित सदस्यों एवं विपक्ष समर्थित सदस्यों में वितरण में भेद-भाव किया जा रहा है जिसकों लेकर क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। ज्ञापन में जिलाधीश बिलासपुर से यह मांग की गई है कि राशि का वितरण समान रूप से हो न्यायोचित दृष्टिकोण से इस विषय को संज्ञान में लेवे।
विधायक अटल श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि सभी सदस्य जनता के प्रतिनिधि है विकास के प्रति जवाबदार है विकास की राशि में पार्टीगत भेद-भाव नहीं होना चाहिए। राजेन्द्र शुक्ला ने कहा कि जिला पंचायत एवं जिला पंचायतों में इस प्रकार की प्रक्रिया कभी नहीं रही। निर्वाचित सदस्य किसी भी दल के हो जनता ने उन्हें विकास की जवाबदारी सौंपी है। प्रमोद नायक ने कहा कि जिलाधीश एवं जिलापंचायत सीईओ समय रहते संज्ञान में ले अन्यथा विकास हेतु जनता के साथ हम सबको आंदोलन हेतु बाध्य होना पड़ेगा।
ज्ञापन सौपने वालों में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनिता राजेन्द्र शुक्ला श्रीमती सतकली बावरे श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास श्रीमती रजनी पिन्टू मरकाम श्रीमती जयकुमारी प्रभु जगत दामोदर कांत शिवेन्द्र कौशिक जनपद सदस्य कोटा अली कश्यप धर्मेन्द्र देवांगन राघवेन्द्र गहवई रामप्रसाद श्रीवास अरविंद जयसवाल श्रीमती नेहा सचिन साहू रोहणी नीतू यादव मनोज मरावी शंकरलाल सोनी एवं राजेन्द्र शुक्ला प्रमोद नायक आदित्य दीक्षित अरूण त्रिवेदी मनोहर धु्रव रवि रावत राजा रावत सुनिल अग्रवाल शोभा दुबे रामफल श्रीवास कुलदीप दुबे कृष्णा कश्यप आदि उपस्थित थे।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button