
Balrampur News:– शिक्षा विभाग के लिपिक की लाश घर में पड़ी मिली। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है।
Balrampur बलरामपुर :– जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बलरामपुर– रामानुजगंज में पदस्थ लिपिक की मौत हो गई। घर में उसकी लाश मिली है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है। मामला रामानुजगंज थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 35 वर्षीय सुशील बखला सहायक ग्रेड–3 के पद पर पदस्थ था। वह कुसमी का रहने वाला था और नौकरी के चलते रामानुजगंज में रहता था। बीती रात उसकी लाश घर में पड़ी मिली। सूचना मिलने पर रामानुजगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पंचनमस्कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार कुसमी का रहने वाला सुशील बखला जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सहायक ग्रेड 3 के पद पर पदस्थ था। वह जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवक– जावक शाखा में पदस्थ था। वह शराब पीने का आदी था उसकी शराब गलत आदत के चलते उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर चली गई थी। वह अकेले रामानुजगंज में रहता था। बीते रविवार को शराब के नशे में पड़ोसियों को दिखा था। इसके बाद घर में दरवाजा बंद कर चला गया।
कल दिनभर वह दरवाजा खोलकर बाहर नहीं निकला और ना ही कार्यालय पहुंचा। तब रात को पड़ोसियों और कार्यालय के लोगों ने घर पहुंच कर दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई जवाब नहीं मिला ना ही फोन का कोई जवाब मिला। दरवाजा तोड़कर जब देखा गया तो बिस्तर में कर्मचारी मृत पड़ा था। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है।
Live Cricket Info