ChhattisgarhINDIAअपराधछत्तीसगढ़बड़ी ख़बरबिलासपुरहादसा

CG : VIDEO – भीषण सड़क हादसा: आटे से भरी स्वराज माज़्दा ,पेड़ से टकराकर पलटी, तीन घायल, ढाई घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

फंसे हुए लोगों की चीखपुकार सुनकर लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस और प्रशासन को सूचना दी ,करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद वाहन का अगला हिस्सा काटकर दोनों फंसे युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिलासपुररतनपुर मुख्य मार्ग पर स्थित सिद्धिविनायक मंदिर के पास रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात एक तेज रफ्तार मालवाहक वाहन भीषण हादसे का शिकार हो गया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

कटनी से रायपुर आटा लेकर जा रही स्वराज वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई और पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोग घायल हो गए, जिनमें से दो वाहन के अंदर बुरी तरह फंसे रह गए।

तीन सवार, दो केबिन में फंसे, एक का पैर दबा

देखें video

👇https://youtu.be/Az7QWSWZLlQ?si=lHGVk2T_YJvaT2g7

देखें Video

स्वराज माज़्दा में ड्राइवर शाहिद, कंडक्टर और लक्ष्मण यादव सवार थे। हादसे के बाद ड्राइवर किसी तरह बाहर निकल गया, लेकिन कंडक्टर और लिफ्ट लेकर वाहन में सवार लक्ष्मण यादव केबिन में फंसे रह गए। हादसे में लक्ष्मण का एक पैर वाहन के नीचे दब गया, जिससे वह गंभीर पीड़ा में था।

हादसे की आवाज से दहले लोग, नगरवासी तत्काल पहुंचे

हादसे की तेज आवाज सुनकर रतनपुर नगर के लोगों में हड़कंप मच गया। कई नगरवासी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। फंसे हुए लोगों की चीखपुकार सुनकर लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस और प्रशासन को सूचना दी।

ढाई घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, गैस कटर से वाहन काटकर निकाले गए फंसे युवक

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रतनपुर पुलिस ने तुरंत गैस कटर मंगवाया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। नगर पालिका अध्यक्ष लवकुश कश्यप भी मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों में सक्रिय सहयोग दिया। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद वाहन का अगला हिस्सा काटकर दोनों फंसे युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

  GPM News,:– जिला चिकित्सालय की सहायक ग्रेड 3 हुई निलंबित, इस वजह से हुई निलंबित

बहादुर जवानों ने दिखाया साहस

इस जटिल रेस्क्यू ऑपरेशन में रतनपुर पुलिस के जवानों ने बहादुरी और समर्पण का परिचय दिया। ऑपरेशन में मुख्य रूप से शामिल रहे:

प्रधान आरक्षक दिनेश कांत

आरक्षक आकाश डोंगरे

आरक्षक देवानंद चंद्राकर

आरक्षक सुदर्शन मरकाम

आरक्षक सुनील कोरी

आरक्षक गोविंद जायसवाल

घायलों की हालत स्थिर, अस्पताल में भर्ती

तीनों घायलों को तत्काल रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत स्थिर बताई गई है। डॉक्टरों के अनुसार लक्ष्मण यादव के पैर में अंदरूनी चोट और सूजन है, लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर है।

हादसे की वजह: तेज रफ्तार और नियंत्रण खोना

पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि चालक ने तेज रफ्तार के कारण वाहन से नियंत्रण खो दिया था। ओवरलोडिंग और सुरक्षा मानकों की अनदेखी की भी जांच की जा रही है।

नगर पालिका अध्यक्ष लवकुश कश्यप का बयान:

हमें जैसे ही हादसे की सूचना मिली, हम तत्काल मौके पर पहुंचे। स्थिति अत्यंत गंभीर थी। पुलिस और प्रशासन की तत्परता से फंसे हुए युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button