
रतनपुर– सरस्वती ज्ञान मन्दिर में अध्ययनरत छात्रा स्मृति दुबे ने कक्षा दसवीं में 89प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया है,
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बोर्ड परीक्षाओं का नतीजा घोषित किया था,जिसमे सरस्वती ज्ञान मन्दिर की छात्रा कुमारी स्मृति दुबे पिता रविन्द्र दुबे ने कक्षा दसवीं में 89प्रप्रतिशत अंक हासिल कर अपने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर नगर को गौरान्वित किया है, गणित,विज्ञान जैसे कठिन विषय सहित समस्त विषयों पर उन्होंने डिस्टेंसन लाकर अपनी योग्यता को बताया है कि पढ़ने वालों के लिए कोई भी विषय कठिन नही होता,स्मृति के इस सफलता पर उसके विद्यालय के आचार्य ,माता पिता सहित ब्राम्हण सभा के लोगों ने उसके उज्वल भविष्य की कामना करते हुए उसे शुभकामनाएं दी है,
Was this article helpful?
YesNo