अपने बच्चे को बचाने बाघ से भिड़ी मादा भालू, दुम दबाकर भागा टाइगर,वन मंत्री ने वीडियो पोस्ट कर लिखा मां आखिर मां होती है


नारायणपुर। मां की ममता इंसान हो या जानवर सभी सीमाओं से परे हैं। बच्चों की सुरक्षा के लिए मां कुछ भी कर सकती है और किसी भी तरह का जोखिम उठा खुद की भी जान खतरे में डाल सकती हैं। ऐसा की एक वाक्या छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में देखने को मिला। जहां अपने शावक का जान बचाने के लिए मादा भालू बाघ से जा भिड़ी। वहीं मादा भालू के हौंसले को देख बाघ दुम दबाकर भाग खड़ा हुआ। इसका वीडियो वन मंत्री केदार कश्यप ने शेयर किया है।
कल रविवार की सुबह नारायणपुर जिले के जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर अबूझमाड़ के पांगुड गांव का यह वीडियो है। वीडियो में मादा भालू अपने बच्चे को बाघ से बचाने के लिए संघर्ष कर रही है। नक्सलियों का गढ़ माने जाने वाले अबूझमाड़ में नक्सलवाद को खत्म करने के लिए ऑपरेशन चलाने के साथ ही सरकार विकास कार्यों को भी युद्ध स्तर से करवा रही है। इसी क्रम में जंगलों के बीचों–बीच स्थित पांगुड़ गांव में कुछ दिनों पहले ही पहुंच मार्ग के लिए नई सड़क का निर्माण हुआ है। जिसका उद्देश्य लोगों को पहुंच मार्ग उपलब्ध करवाना और ग्रामीणों को जिला मुख्यालय से जोड़ते हुए विकास की मुख्य धारा में लाना है।
इसी सड़क को एक मादा भालू अपने शावक के साथ पार कर रही थी। जंगल के बीचो-बीच घिरे गांव के चलते जंगली जानवर ग्रामीणों को दिखाई दे जाते हैं। जंगल के बीच बने इस सड़क को पार करने के दौरान मादा भालू और उसके शावक के सामने बाघ आ गया। इस दौरान सड़क से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों ने वाक्ये को देख अपने मोबाइल में वीडियो बनाना शुरू कर दिया। बाघ ने जैसे ही भालू और उसके बच्चे की ओर रुख किया तो बच्चे को बाघ से खतरा देखकर मादा भालू खुद बाघ की तरफ दौड़कर बाघ से भीड़ गई।
मादा भालू ने बिना डरे बाघ से लोहा लेना शुरू कर दिया। इस दौरान भालू का शावक अपनी मां से लिपटा हुआ नजर आया कुछ पलों तक चले संघर्ष में भालू के साहस और आक्रामकता को देख बाघ को पीछे हटना पड़ा और वह डरकर जंगल की ओर भाग गया। यह पहली बार है जब इस क्षेत्र से बाघ और भालू की लड़ाई का वीडियो सामने आया है।
वन मंत्री और नारायणपुर के विधायक केदार कश्यप ने बाघ और भालू की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि मां आखिर मां होती है। उन्होंने आगे लिखा कि अबूझमाड़ के पांगुड़ में बन रही नई सड़क के बीच में मादा भालू अपने बच्चे को टाइगर से बचाने भिड़ गई। मां की ममत्व के आगे टाइगर को वहां से भागना पड़ा। इस दृश्य अबूझमाड़ के स्थानीय ग्रामीण ने अपने मोबाइल में कैद किया है।
वहीं डीएफओ नारायणपुर शशिगानंद के ने कहा कि बाघ और भालू की फाइट का जो वीडियो सोशल मीडिया से हमें मिला है। उसकी जांच के लिए एक टीम का गठन कर दिया है। मामले में जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। यदि इस क्षेत्र में वन्य जीव, बाघ और भालू की जानकारी मिलती है तो क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम चलाकर वन्य जीव संरक्षण का कार्य तेज किया जाएगा।
Live Cricket Info