Chhattisgarhक्राइमछत्तीसगढ़जरूरी खबरजांजगीरबड़ी ख़बरराज्य एवं शहर

घूसखोर पटवारी ACB के हत्थे चढ़ा 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, जमीन दुरुस्ती के नाम पर कर रहा था वसूली

सरकारी कुर्सी पर बैठा था एक पटवारी, लेकिन फाइलें सेवा नहींसौदे पर चलती थीं। जमीन से बहन का नाम हटवाने आया आम आदमी जब रिश्वत की मांग से टकराया, तो जवाब में झुका नहींलड़ पड़ा। और फिर वही घूस की गड्डी, उस पटवारी के गले का फंदा बन गई।

जांजगीरचांपा | 17 जुलाई 2025 राजस्व विभाग की छवि एक बार फिर दागदार हुई है। पुटपुरा में पदस्थ पटवारी बालमुकुंद राठौर को जांजगीर स्थित पटवारी कार्यालय में 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) बिलासपुर की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता पुटपुरा निवासी सत्येंद्र कुमार राठौर अपनी जमीन से बहन का नाम हटवाने के लिए कार्यालय के चक्कर काट रहा था, लेकिन पटवारी बालमुकुंद ने फाइल आगे बढ़ाने के एवज में 20,000 रुपये की मांग कर दी। परेशान होकर सत्येंद्र ने इसकी शिकायत ACB बिलासपुर से की।

ACB की टीम ने गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे जांजगीर पहुंचकर ट्रैप ऑपरेशन शुरू किया। शिकायतकर्ता को कैमिकल लगे हुए नोट दिए गए और उसे पटवारी के पास भेजा गया। जैसे ही बालमुकुंद ने नोट अपने हाथ में लिए, टीम ने तत्काल दबिश दी।

  CG न्यूज़: शेयर मार्केट में दोगुना मुनाफे का झांसा, शिक्षक समेत पूरे परिवार ने रचा करोड़ों की ठगी का जाल – पत्नी, बेटी, साला, सलहज गिरफ्तार

पानी में हाथ डुबाने पर केमिकल की प्रतिक्रिया से रिश्वत लेने की पुष्टि हो गई। नोट जब्त कर लिए गए और पटवारी को गिरफ्तार कर लिया गया।

ACB की कार्रवाई के बाद हड़कंप

घटना के बाद से ही राजस्व विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। ACB की टीम ने सभी जरूरी कानूनी प्रक्रियाएं शुरू कर दी हैं। आरोपी पटवारी को जिला न्यायालय जांजगीर में पेश किया जाएगा।

प्रशासन से उठते सवाल:

क्या ये सिर्फ एक पटवारी का मामला है, या पूरी व्यवस्था में रिश्वतखोरी व्याप्त है? क्या अब विभागीय कार्रवाई कर घूसखोरों पर कठोर दंड सुनिश्चित होगा?

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button