छत्तीसगढ़

गरियाबंद में नक्सलियों के खजाने पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 लाख कैश और विस्फोटक बरामद

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना मैनपुर के पंडरीपानी इलाके में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा छुपाए गए 8 लाख रुपये नकद और विस्फोटक सामग्री बरामद की है। यह रकम ग्रामीणों और व्यापारियों से डराकर वसूली गई थी।

20 मार्च 2025 को गरियाबंद पुलिस, एसटीएफ, कोबरा 207, सीआरपीएफ 65 बटालियन और 211 बटालियन की संयुक्त टीम ने यह ऑपरेशन चलाया। डीएसपी गरिमा दादर के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने गुप्त सूचना के आधार पर पंडरीपानी के जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

करीब 11 बजे टीम को जंगल में एक संदिग्ध जगह पर खुदाई के दौरान स्टील का डिब्बा मिला। जब उसे खोला गया तो अंदर से नीले रंग की झिल्ली में लपेटे गए 8 लाख रुपये नकद मिले। इसके साथ ही 13 नग ज्वलनशील जलेटिन विस्फोटक, नक्सली बैनर, डायरी और अन्य प्रतिबंधित साहित्य भी बरामद हुआ।

नक्सलियों की विस्तारवादी नीति को झटका

गरियाबंद पुलिस का मानना है कि नक्सली इस रकम का इस्तेमाल अपने विस्तार और हमलों के लिए करने वाले थे, लेकिन समय रहते सुरक्षा बलों ने उनकी साजिश को नाकाम कर दिया।

  CG:– Neet UG:– नीट यूजी काउंसलिंग स्टेट कोटे की पहले राउंड की मेरिट लिस्ट जारी,

जांच जारी, हो सकते हैं बड़े खुलासे

बरामद नकदी और दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह पैसा किन स्रोतों से इकट्ठा किया गया था और इसका इस्तेमाल कहां होने वाला था।

इस कार्रवाई से माओवादियों को बड़ा झटका लगा है और सुरक्षा बलों की नक्सल विरोधी मुहिम को और मजबूती मिली है। पुलिस का दावा है कि आने वाले दिनों में और भी बड़ी कार्रवाइयां की जाएंगी।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button