January 24, 2025 |
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a

BREAKING NEWS

निगम पार्षद के लिए दूसरे दिन 2 नामांकन पत्र जमा किए गएअवैध रेत खनन व परिवहन प्रशासन का शिकंजा,नायब तहसीलदार ने की कार्रवाई,रेत से भरा 5 ट्रैक्टर किया जब्तKanker news:– छेरछेरा नृत्य कर बच्चों के द्वारा जमा किए हुए चावल को बेचकर शराब पी गया शिक्षक, घंटों स्कूल में नशे में धुत्त पड़े रहने का वीडियो वायरललगभग 70 लाख रुपए के 2238 क्विंटल धान के रकबे का किया समर्पण संयुक्त सत्यापन टीम ने फिर की कार्रवाईCG : निकाय चुनाव: इस पार्टी ने प्रत्याशियों की घोषणा देखें सूची…गौवंशों के लिए अखिल जैन के कार्य प्रशंसनीय : अनुसुइया उईकेछत्तीसगढ़ में फार्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन: वस्तुस्थिति, संभावना और चुनौतियां…समस्त कार्यालयों में मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवसहाण्डीपारा में देशी पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तारखाद्य सुरक्षा अधिकारी निलंबित, लेन-देन का आरोप…
IMG-20241027-WA0039
IMG-20241027-WA0039

10वीं, 12वीं में किया टॉप तो कलेक्टर ने दिया लैपटॉप

अपनी भाषा में ख़बरें पढ़े

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

होनहार विद्यार्थियों का कलेक्टर ने किया सम्मान और दी आगे बढऩे की प्रेरणा

कोरबा 12 मई। कल ही दसवीं और बारहवी बोर्ड के नतीजें आने के साथ खुशियों में समाएं प्रतीक और ग्रेसी के लिए आज का दिन भी खुशियों से भरा रहा। जिले के गौरव इन दोनों होनहार विद्यार्थियों से मिलते ही कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने न सिर्फ उनकी पीठ थपथपाई, अपितु मिठाई खिलाकर लैपटॉप देकर उन्हें लक्ष्य हासिल करने और सफलता की राह में आगे बढऩे की शुभकामनाएं दीं। कलेक्टर के हाथों लैपटॉप और उनसे मिले सम्मान पर खुद को बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे विद्यार्थियों ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए यह लैपटॉप उनके बहुत काम आएगा।

माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा घोषित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2023 परिणाम में कोरबा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का आज कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने सम्मान किया। उन्होंने हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतीक शर्मा अंक प्रतिशत 96.67 एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्रा ग्रेसी पोर्ते को लैपटॉप प्रदान कर शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया और मिठाई खिलाकर बधाई दी। कलेक्टर श्री झा ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षा के प्रति जागरूक होकर आगे भी इसी तरह सफलता अर्जित करें और जो लक्ष्य है उसे प्राप्त करें। उन्होंने विद्यार्थियों के माताओं के योगदान की सराहना करते हुए उनके पालकों को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.पी. भारद्वाज उपस्थित थे।

संभाग में प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहा कोरबा का रैंक –
जिला शिक्षा अधिकारी श्री भारद्वाज ने बताया कि बिलासपुर संभाग में कोरबा जिले का परीक्षाफल हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में 74.27 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में 78 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान पर रहा। उन्होंने बताया कि कोरबा जिले का परिणाम पहले की तुलना में बेहतर है।

बैंक अफसर एवं आईएएस बनना चाहते हैं ग्रेसी और प्रतीक –
हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2023 परिणाम में कोरबा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने कलेक्टर श्री झा से मुलाकात के दौरान अपनी-अपनी अध्ययन तथा लक्ष्य और रूचियों को साझा किया। कलेक्टर ने उन्हें कैरियर संबंधी मार्गदर्शन भी दिए। इस दौरान दसवीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले जिले के होनहार छात्र प्रतीक शर्मा ने कहा कि वह प्रशासनिक सेवा में जाना चाहता है और आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहता है। कक्षा बारहवीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली मेधावी छात्रा कु. ग्रेसी पोर्ते ने बताया कि वह बैंक अफसर बनना चाहती है।

Nyay Dhani
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a