जांजगीर-चांपा में स्कॉर्पियो में स्टंटबाजी करने वाले 10 युवक गिरफ्तार, पुलिस ने दर्ज किया अपराध

जांजगीर-चांपा। 15 अगस्त 2025। स्वतंत्रता दिवस के दिन जांजगीर-चांपा पुलिस ने सड़क पर खतरनाक स्टंटबाजी करने वाले युवकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। थाना पामगढ़ क्षेत्र में स्कॉर्पियो वाहन में करतब दिखाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में पुलिस की टीम ने चंद घंटों में ही आरोपितों को पकड़ लिया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से खुला मामला
आज सुबह से ही सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें स्कॉर्पियो वाहन सवार कुछ युवक खतरनाक तरीके से स्टंटबाजी कर रहे थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि वाहन तेज गति से चलाया जा रहा है और युवक बोनट पर बैठकर तथा खिड़की से बाहर निकलकर अपनी जान जोखिम में डाल रहे थे। इस हरकत ने न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन किया, बल्कि सड़क दुर्घटना का खतरा भी बढ़ा दिया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
वीडियो वायरल होने के बाद पामगढ़ पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया और सक्रियता दिखाते हुए दुपट्टा मोड़ क्षेत्र से स्टंटबाजी करने वाले युवकों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों में स्कॉर्पियो चालक के साथ 02 बालिकाएं और 08 विधि से संघर्षरत बालक शामिल हैं।
कानूनी कार्यवाही
थाना पामगढ़ पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक एवं अन्य युवकों के विरुद्ध धारा 281 BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। साथ ही वाहन को जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Live Cricket Info