छत्तीसगढ़

दिव्यागों को हेलमेट पहना निकाली बारात, धमतरी पुलिस ने दिया सड़क सुरक्षा का संदेश 

 

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

 

 

धमतरी। 35 वॉ सड़क सुरक्षा माह के 19 वें दिन दिव्यांग जोड़ो के सामूहिक विवाह में पुलिस अधीक्षक आञ्जनेय वार्ष्णेय ने दुल्हों को हेलमेट पहना कर हेलमेट रैली के साथ बरात निकाली गई। धमतरी पुलिस,यातायात एवं समाज सेवी संस्था, पत्रकारगण बने बराती सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का संदेश दिया। रात्रि के समय होने वाले सड़क दुर्घटना में कमी लाने थाना अकलाडोकरी के द्वारा मार्ग किनारे के पेड़ों में ट्री स्टर्ड लगाया गया। धमतरी पुलिस द्वारा व्यवसायिक संस्थानों में पहुंचकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

 

गंगरेल आये पर्यटकों को ध्वनि विस्तारक यंत्र व जागरूकता पाम्पलेट वितरण का यातायात नियमों का पालन करने अपील की गई

 

 

सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार 35 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेण के निर्देशानुसार उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चंद्रा के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा व स्वस्थ शरीर रखे स्वस्थ मन, स्वस्थ मन रखे सुरक्षित जन के उद्देश्य को सार्थक करने के लिए उन्नीसवें दिवस दिनांक 19.01.25 को एक्जेक्ट फाउण्डेशन के द्वारा 05 दिव्यांग जोड़ो का सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का संदेश देने के लिए दिव्यांग जोड़े, ओमप्रकाश मांझी-सावित्री मांझी, चेतन निर्मलकर- पूर्णिमा साहू, नागेश प्रसाद – जागेश्वरी पाल, हेमकुमार बंजारे-सीता माण्डले, गौतम कंवर रूक्मणी कंवर के विवाह में बराती बनकर सम्मिलित हुए और दुल्हों को हेलमेट पहना कर यातायात, जिला पुलिस बल, समाज सेवी संस्था, पत्रकारगण बराती बनकर घड़ी चौक से विवाह स्थल आमातालाब तक हेलमेट रैली के रूप में बरात निकाली गई।

   सहायक शिक्षकों के बर्खास्तगी का आदेश जारी, हाईकोर्ट के फैसले के बाद जारी हो रहा लगातार आदेश

 

बारातीगण डीजे के धुन में हेलमेट पहन कर नाचते हुए विवाह स्थल पहुंचें विवाह संपन्न होने पर यातायात पुलिस की ओर से पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा दिव्यांग जोड़ो को उपहार देकर सुखी दांपत्य जीवन का आशीर्वाद देते हुए हमेशा यातायात नियमों का पालने करने व दूसरों को भी पालन कराने बताया गया।

 

अधिकांश सड़क दुर्घटनाऐं रात्रि के समय प्रकाश की कमी और अंधे मोड पर होती है ऐसे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए थाना अकलाडोरी के द्वारा सड़क सुरक्षा उपाय करते हुये मार्ग किनारे मोड़ो पर स्थित पेड़ो में ट्री स्टर्ड लगाया गया।

 

यातायात नियमों के प्रति आमजनों को अधिक से अधिक जागरूक करने सड़क सुरक्षा उपायों को अपनाने के लिए व्यवसायिक संस्थानों में पहुंचकर कार्यरत कर्मचारी, मालिकों को यातायात जागरूकता संबंधित पाम्पलेट वितरण कर यातायात नियमों का पालन करने व ग्राहकों को यातायात नियमों का पालन करने बताने अपील किया गया।

 

गंगरेल घुमने आने वाले पर्यटको को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात जागरूकता रथ पर्यटन स्थल गंगरेल पहुंचकर ध्वनि विस्तारक यंत्र, जागरूकता पाम्पलेट के माध्यम से पर्यटको को यातायात नियमों का पालन करने बताया गया।

 

उक्त कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक मणीशंकर चंद्रा,उनि. खेमराज साहू, रामकृष्ण साहू, सउनि.सुरेश नेताम, भेनूराम वर्मा, रामकृष्ण साहू, बोधन ध्रुव, प्रआर. उत्तम साहू, दौलत मरकाम, कमल साहू, यातायात व कोतवाली स्टाप, समाज सेवी संस्था एक्जेक्ट फाउण्डेशन, रेडक्रास सोसाईट, फ्रीडम एकाडमी, शहर के गणमान्य लोग व पत्रकारगण उपस्थित रहें।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button