Raksha Bandhan 2025: पामगढ़ पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की व्यापारी बैठक, सड़क पर दुकानें लगाने पर सख्ती

जांजगीर-चांपा, 04 अगस्त 2025। आगामी रक्षा बंधन पर्व को ध्यान में रखते हुए पामगढ़ थाना परिसर में पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र के दुकानदारों के साथ अहम बैठक की। यातायात बाधित न हो, इसके लिए राखी दुकानों को मुख्य मार्ग पर न लगाने की सख्त हिदायत दी गई।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (IPS) के दिशा–निर्देशन में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी मनोहर सिन्हा ने की। बैठक में नगर पंचायत पामगढ़ के CMO, व्यापारी संघ के प्रतिनिधि और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।
थाना प्रभारी ने दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि राखी, गिफ्ट व त्योहार से संबंधित अस्थायी दुकानें सड़क किनारे न लगाएं, जिससे यातायात और आमजन की आवाजाही बाधित न हो। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस बल की तैनाती और निगरानी व्यवस्था त्योहार के दिन चाक–चौबंद रहेगी ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
व्यापारियों ने भी पुलिस के निर्देशों का समर्थन करते हुए सहयोग का आश्वासन दिया।
Live Cricket Info