Pamgarh Breaking News:– तालाब में डूबने से 47 वर्षीय व्यक्ति की मौत

Pamgarh News:– जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम डोंगाकोहरौद में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। गांव निवासी संतोष कुमार कश्यप (उम्र 47 वर्ष) की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
Pamgarh पामगढ़।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, संतोष कुमार कश्यप ने शराब पीने के बाद गांव के बंधवा तालाब की ओर रुख किया था। इस दौरान वे नहाने लगे और अचानक गहरे पानी में चले गए। पानी की गहराई में जाने से वे डूब गए। कुछ देर बाद जब ग्रामीणों को पता चला तो उन्होंने उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने पंचनामा कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
अचानक हुई इस घटना से गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने बताया कि संतोष का व्यवहार मिलनसार था, उनकी असमय मौत से पूरा गांव दुखी है।
Live Cricket Info