IAS/IPSTransferअपराधक्राइमछत्तीसगढ़देश - विदेशबड़ी ख़बरराज्य एवं शहररायपुर

Raipur News:– कारोबारी ने लगाया रायपुर क्राइम ब्रांच पर 2 लाख रुपये चोरी का आरोप, आरक्षक सस्पेंड, जांच के आदेश

Raipur News:– राजधानी रायपुर की क्राइम ब्रांच पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। धमतरी के एक कारोबारी ने दावा किया है कि चेकिंग के दौरान क्राइम ब्रांच में पदस्थ पांच पुलिसकर्मियों ने उसकी कार से दो लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने इस घटना की शिकायत दुर्ग एसएसपी से की, जिसके बाद दुर्ग पुलिस ने पूरा प्रतिवेदन रायपुर एसएसपी को भेज दिया। मामले में कार्रवाई करते हुए रायपुर एसएसपी ने क्राइम ब्रांच में पदस्थ आरक्षक प्रशांत शुक्ला को निलंबित कर दिया है। साथ ही पूरी जांच शुरू कर दी गई है।

सूत्रों के अनुसार, 18 अक्टूबर की रात रायपुर क्राइम ब्रांच को एक संदिग्ध कार की सूचना मिली थी। टीम उस कार का पीछा करते हुए कुम्हारी मार्ग से दुर्ग तक पहुंची, मगर संदिग्ध वाहन उन्हें चकमा देकर फरार हो गया। कार की तलाश में पुलिसकर्मी पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के विद्युत नगर पहुंचे, जहां कारोबारी मयंक गोस्वामी का घर है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

मयंक गोस्वामी ने शिकायत में बताया कि वे धमतरी में बुलेट शोरूम चलाते हैं और घटना वाली रात जब वे घर पहुंचे, तभी क्राइम ब्रांच की टीम पीछे-पीछे उनके घर पहुंच गई। पुलिसकर्मियों ने बिना कोई जानकारी दिए उन्हें कार से उतारकर जांच शुरू कर दी। इस दौरान टीम में आरक्षक प्रशांत शुक्ला, धनंजय गोस्वामी, प्रमोद वट्टी, अमित समेत पांच जवान मौजूद थे।

  अपने ही कर्मचारी से ली रिश्वत, महिला सब डिवीजनल इंस्पेक्टर और ओवरसियर को रिश्वत लेते सीबीआई ने किया गिरफ्तार

कारोबारी ने आरोप लगाया कि तलाशी के दौरान उनकी कार में रखे ₹2 लाख नकद चोरी हो गए। घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी उन्होंने दुर्ग पुलिस को सौंपा है, जिसमें कथित तौर पर पुलिसकर्मियों की हरकतें कैद हैं।

पीड़ित की शिकायत पर दुर्ग पुलिस ने रिपोर्ट रायपुर एसएसपी को भेज दी, जिसके बाद रायपुर पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए आरक्षक प्रशांत शुक्ला को लाइन अटैच (सस्पेंड) कर दिया है। घटना के उजागर होते ही रायपुर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button