December 4, 2024 |
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a

BREAKING NEWS

फिर शुरू होगी 5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षा, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेशछात्राओं ने राज्यपाल डेका को दी असम-नागालैंड राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएँमुख्यमंत्री ने जिले के हितग्राहियों को वितरित किए विभिन्न योजनाओं की सहायता राशि व उपकरणमहाप्रभु जगन्नाथ के प्रति जितना स्नेह ओडिशा के लोगों में है उतना ही अनुराग छत्तीसगढ़ में भी: मुख्यमंत्रीबिलासपुर नाले में युवक की लाश मिलने से फैली सनसनी ,पुलिस जांच में जुटी….न्यायधानी पुलिस के इस वीडियो की हो रही चर्चा..! क्या नशे मे धुत्त था आरक्षक…?सुनिये आरक्षक का पुरा वीडियो.और देखिये हरकत.!कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभशादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाला युवक गिरफ्तार, फोटो वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर करता रहा शोषणकलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभदृष्टि बाधित विद्यालय ने न्यायाधीशों की गरिमामय उपस्थिति में मनाया विश्व दिव्यांग दिवस…
IMG-20241027-WA0039
IMG-20241027-WA0039

11 वां वेतनमान पर चल रहा विवाद सुलझा: 19 फीसद एमजीबी पर हस्ताक्षर, केटेगरी वन को 43 हजार से अधिक वेतन

अपनी भाषा में ख़बरें पढ़े

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कोरबा 21 मई। जेबीसीसीआइ की लगातार दूसरे दिन हुई बैठक में अंतत: कोयला कर्मियों के 11 वां वेतनमान पर चल रहा विवाद सुलझ गया। 19 प्रतिशत मिनिमम गारंटी बेनिफिट एमजीबी पर प्रबंधन व श्रमिक संगठनों के बीच समझौता पत्र में हस्ताक्षर हो गए। नए वेतनमान के लागू होने के बाद सबसे निचले क्रम के कर्मचारी ;केटेगरी वनद्ध को 43,677.45 रूपये प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा एचआरएए अंडरग्राउंड एलाएंस समेत अन्य भत्ते अलग से मिलेंगे। 11 वेतनमान का लाभ माह जून के वेतन के साथ जुलाई में मिलेगा।

साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड एसईसीएल समेत कोल इंडिया लिमिटेड की अन्य संबद्ध कंपनियों में कार्यरत कर्मचारियों के 11 वां वेतनमान को लेकर बनी उहापोह की स्थिति शनिवार को समाप्त हो गई। 19 प्रतिशत एमजीबी पर सहमति बनने के बाद इसे लागू करने को लेकर संशय बना हुआ था। कोल इंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल की अध्यक्षता में श्रमिक संघ प्रतिनिधियों के जेबीसीसीआइ की दो दिन तक बैठक लगातार चली और हस्ताक्षर होने के बाद ही समाप्त हुई। बैठक में वेतनमान व भत्तों को लेकर जारी गतिरोध समाप्त हो गया। बताया जा रहा है कि समझौता पत्र को स्वीकृति के लिए अब कोयला मंत्रालय भेजा जाएगा। स्वीकृति मिलने में दस दिन का वक्त लगने की संभावना जताई जा रही है। तदुपरांत इसे लागू किया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि जून माह के वेतन जब जुलाई माह में प्रदान किया जाएगा। तब कर्मियों को बढ़े हुए दर के अनुसार राशि प्रदान की जाएगा। 19 प्रतिशत एमजीबी बढ़ोत्तरी के साथ ही कोयला कर्मियों का न्यूनतम वेतनमान केटेगरी वनद्ध को प्रतिदिन 1679.90 रूपये मिलेगा। इस तरह माह में 43,677.45 रूपये प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा अन्य सभी प्रकार के भत्ते इसमें अतिरिक्त रूप से जोड़ कर प्रदान किए जाएंगे। केटेगरी वन को 6973.71 रूपये प्रति माह बढ़ोत्तरी के साथ मिलेंगे।

समझौता पत्र में चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल के साथ ही सीआइएल के निदेशक कार्मिक विनय रंजन, एसईसीएल सीएमडी डा पीएस मिश्रा, ईसीएल एपी पंडा, सीसीएल पीएम प्रसाद समेत सभी कंपनियों के सीएमडी, निदेशक कार्मिक, निदेशक वित्त तथा श्रमिक संघ की ओर से बीएमएस से के लक्ष्मारेड्डी, सुरेंद्र पांडेय, एचएमएस से नाथूलाल पांडेय, शिवकांत पांडेय, एटक रमेंद्र सिंह, हरिद्वार सिंह, सीटू डीडी रामानंदन, इंटक से एसक्यू जामा, गोपाल नारायण सिंह समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Nyay Dhani
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a