Listen to this article

कोरबा 10 मई। नर्सिंग के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाली फ्लोरेंस नाइटेंगल की 203वीं जयंती 12 मई को मनाई जाएगीा। वर्ष 1820 में जन्मीं नाइटेंगल ने अपने जीवनकाल का बड़ा समय नर्सिंग सेक्टर को दिया और एक श्रेष्ठ परंपरा विकसित करने के लिए काम किया। सरकार ने इनके जन्मदिन को नाइटेंगल को समर्पित किया है। नर्सेस.डे पर नर्सों का सम्मान भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन के द्वारा किया जाएगा।
कोरबा पूर्व में शैलेंद्र सिंह, नवीन पवार, बाबूलाल चंद्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ता एसईसीएल के विभागीय चिकित्सालय में आकर नर्सों का सम्मान करेंगे। इसी तरह नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में रामनारायण साहू, प्रीतम राठौर, वीरेंद्र राठौर के नेतृत्व में नर्सों का सम्मान होगा। ढेलवाडीह में अशोक सूर्यवंशी, कुसमुंडा क्षेत्र में अमिया मिश्रा के नेतृत्व में नर्सों का सम्मान होगा।
Post Views: 16

