छत्तीसगढ़

12वीं की जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, पशुपालन, सहित अन्य संकाय के विषयों का परीक्षा हुआ सम्पन्न

कोरबा । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा संचालित परीक्षा वर्ष 2025 के अंतर्गत जिले में 12वीं बोर्ड की परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों पर नियंत्रण लगाने हेतु शिक्षा विभाग द्वारा जिला स्तरीय निरीक्षण दल का गठन कर परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। 24 मार्च 2025 को हायर सेकेंडरी स्कूल के जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, पशुपालन, दुग्ध प्रौद्योगिकी मत्स्य पालन एवं कुक्कुट पालन, भारतीय कला का इतिहास, विज्ञान के तत्व विषय का परीक्षा संपन्न हुआ। उक्त विषयों की परीक्षा हेतु जीव विज्ञान विषय में दर्ज 3001 में से 2976 उपस्थित व 25 अनुपस्थित रहें। अर्थशास्त्र में दर्ज 5046 विद्यार्थियों में से उपस्थित 4966 व अनुपस्थित 80 रहें। पशुपालन विषय के दर्ज 252 विद्यार्थियों में से उपस्थित 247 व अनुपस्थित 5 रहे। दुग्ध प्रौद्योगिकी मत्स्य पालन एवं कुक्कुट पालन में दर्ज 22 विद्यार्थियों में से उपस्थित 21 व 1 अनुपस्थित रहे। भारतीय कला का इतिहास में दर्ज 4 व उपस्थित विद्यार्थियों की संख्या 4 है। आज संपन्न हुए परीक्षा के अंतर्गत कुल 8325 दर्ज बच्चों में से 8214 विद्यार्थी उपस्थित एवं 111 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। उक्त परीक्षा हेतु गठित जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। जिसके अंतर्गत दल क्रमांक 01 द्वारा शा.उ.मा.वि. अजगरबहार, शा.उ.मा.वि. कन्या बालको, आदर्श बालको, सेजेस बालको का, दल क्रमांक 02 शा.उ.मा.वि. घुडदेवा, शा.उ.मा.वि. बांकी मोंगरा, ज्ञानोदय उ.मा.वि. जंगल साईड, सेजेस मांगरा शा.उ.मा.वि. अरदा, शा.उ.मा.वि. ढेलवाडीह का, दल क्र. 03 शा.उ.मा.वि. गोढ़ी, शा.उ.मा.वि. भैंसमा, शा.उ.मा.वि. करतला, शा.उ.मा.वि. कुदमुरा का, दल क्रमांक 05 शा.उ.मा.वि. बुधवारी कोरबा, सेजेस एन.सी.डी.सी. कोरबा, सेजेस साडा कन्या कोरबा कुल 17 परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। जिसमें सभी परीक्षा केंद्रों में शांतिपूर्वक परीक्षा संचालित हुआ एवं एक भी नकल प्रकरण नहीं रहा।

  नगर पालिका में ताबड़तोड़ कार्रवाई – लापरवाह CMO निलंबित, डिप्टी CM की फटकार के बाद गिरी गाज!

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button