KORBA BREAKING:कटघोरा में लिथियम भंडार का सर्वे करने माइकी साउथ माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड को कंपोजिट लाइसेंस जारी

कोरबा,13अप्रैल : कटघोरा में लिथियम भंडार का सर्वे करने माइकी साउथ माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड को कंपोजिट लाइसेंस जारी कर दिया है। अनुबंध दस्तावेज मिलने के बाद सर्वे कार्य में तेजी आएगी। इसके अलावा पोड़ीखोहा क्षेत्र में भी सर्वे के लिए कंपनी ने अनुमति मांगी है।
कटघोरा में लिथियम ब्लॉक की पहले ही नीलामी हो चुकी है। इसे माइकी साउथ माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड ने सबसे अधिक 76.05 की बोली लगाकर ली है। इसके बाद खनिज विभाग ने इसके लिए राजस्व विभाग और वन विभाग को जमीन चिन्हित करने पत्र भी लिखा था। लिथियम ब्लॉक की सीमाएं नगर पालिका क्षेत्र के कई वार्डों तक पहुंच रही है। इसका नक्शा भी पहले ही जारी कर दिया है। विस्तृत सर्वे के बाद ही यह तय होगा कि किन-किन क्षेत्रों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी। इस क्षेत्र में पहले ही जमीन की खरीदी-बिक्री पर रोक लगा दी है। कंपनी सर्वे करने के साथ ही खनन कार्य में भी भागीदारी निभाएगी। केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने रायपुर में माइकी कंपनी को लाइसेंस सौंपा। हालांकि अभी खनन में समय लगेगा। इसके पहले विस्तृत सर्वे और जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी करनी है। अभी क्षेत्र में तीन ब्लॉक ही चिन्हित किए गए हैं।
Live Cricket Info