मजदूर के घर से 14 लाख कैश बरामद, स्कूटी, नया मकान और बड़ा ताला बना पुलिस के शक की वजह

Bilaspur News:– अटल आवास में रहने वाले एक मजदूर के घर से पुलिस ने 14 लाख रुपए नगद जब्त किए हैं। जिस परिवार के पास इतनी बड़ी रकम मिली है, वहां पति मजदूरी करता है और पत्नी घरों में बर्तन धोने का काम करती है। बीते कुछ समय से दंपत्ति का खर्च अचानक काफी बढ़ गया था। उन्होंने नई स्कूटी खरीदी, दूसरी जगह मकान बनवाना शुरू किया और घर में बड़ा ताला भी लगवाने लगे थे। इन्हीं गतिविधियों से पुलिस को शक हुआ। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि यह रकम किसी अवैध स्रोत से तो नहीं आई या किसी रसूखदार ने रेड से बचने के लिए यहां तो नहीं छिपाई थी।
Bilaspur बिलासपुर। मधुबन नारियल कोठी स्थित अटल आवास में शनिवार को पुलिस ने एक मजदूर के घर दबिश देकर 14 लाख रुपए नगद बरामद किए। सभी रुपए 500-500 रुपए के नोटों के बंडलों में मिले, जिन्हें घर की आलमारी में एक बैग के अंदर छिपाकर रखा गया था। पूछताछ के दौरान मजदूर ने पुलिस को बताया कि यह रकम उसकी पत्नी घर लाकर रखी थी। पुलिस ने आरोपी मजदूर विजेंद्र बैस को गिरफ्तार कर उसकी पत्नी की तलाश शुरू कर दी है। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के नारियल कोठी मधुबन स्थित अटल आवास निवासी विजेंद्र बैस (38) मजदूरी करता है, जबकि उसकी पत्नी घरों में बर्तन धोकर परिवार का खर्च चलाती है। दोनों पिछले कुछ समय से लगातार महंगे खर्च कर रहे थे। उन्होंने अपने घर में अचानक बड़ा ताला लगवाना शुरू कर दिया था। इसके अलावा नई स्कूटी खरीदी गई और दूसरी जगह नया मकान बनवाने का काम भी शुरू कर दिया गया था। इन संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की।
कोतवाली पुलिस, तारबाहर थाना और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने शनिवार को विजेंद्र बैस के घर पर दबिश दी। तलाशी के दौरान घर की आलमारी में रखे एक बैग से 500-500 रुपए के नोटों के बंडल बरामद किए गए। कुल रकम 14 लाख रुपए निकली। जब पुलिस ने रुपए को लेकर पूछताछ की तो विजेंद्र उनकी आय से जुड़ा कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सका। सख्ती से पूछने पर उसने बताया कि रुपए उसकी पत्नी लेकर आई थी। इसके बाद पुलिस ने पूरी रकम जब्त कर विजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पत्नी की तलाश जारी है।
नोटों से आ रही बदबू, लंबे समय से छिपाकर रखने की आशंका:–
जब्त किए गए नोटों से नमी और बदबू आने के कारण पुलिस को संदेह है कि यह रकम काफी समय से घर में छिपाकर रखी गई थी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं यह रकम अवैध गतिविधियों से तो नहीं कमाई गई या किसी बड़े व्यक्ति ने कार्रवाई से बचने के लिए यहां तो नहीं रखवाई थी।
पत्नी आलमारी तक नहीं छूने देती थी:–
पुलिस पूछताछ में विजेंद्र ने बताया कि उसकी पत्नी उसे कभी भी आलमारी के पास नहीं जाने देती थी। आलमारी खोलने और बंद करने की चाबी हमेशा उसी के पास रहती थी। पुलिस का कहना है कि मामले से जुड़े कई अहम सवालों के जवाब पत्नी की गिरफ्तारी के बाद ही सामने आ पाएंगे। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
