छत्तीसगढ़
पेड़ से टकराई बोलेरो, ड्राइवर समेत 2 की मौत…

सूरजपुर । सूरजपुर जिले में तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में चालक सहित दो की मौत हो गई वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। घायल महिला को मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर किया गया है। यह मामला प्रतापपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर तीराहे की है।
मिली जानकारी के अनुसार, एक तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में चालक सहित दो की मौत हो गई। वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। वाहन तेज गति से पेड़ से टकराया इस वजह से बोलेरो के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल भिजवाया जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info


