
जांजगीर चांपा। कलेक्टर आकाश छिकारा के मार्गदर्शन में ज़िला प्रशासन एवं यूनिसेफ की सयुक्त तत्वधान में युवोदय हसदेव के हीरो कार्यक्रम चलाए जा रहे है।

अकलतरा विकास खंड के ग्राम पंचायत तागा के सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यामिक स्कूल में एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे जिला समन्वयक अधिकारी सुश्री दिव्या राजपूत के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य,शिक्षा के क्षेत्र में पढ़ाई का कोना,आज क्या सीखा एवं महावारी पर बालिकायों से चर्चा किए ,पोषण, पोखावाड़ा अन्य विषयों पर भी जानकारी दी गई।.विकास खंड समन्वयक अधिकारी नरेन्द्र कश्यप के द्वारा युवोदय हसदेव के हीरो एक प्लेट फ्रॉम में जुड़कर प्रशासन और नागरिकों के बीच में एक पुल बनकर किस तरह गांव व समाज के लोगो की सहायता कर सकते है व अगर आप किसी की सहायता करते है तो खुद पर बोलने की झिझक दूर होने के साथ ही भाषा में सुधार होता है और आपका मनोबल बढ़ता है। स्कूल के प्रधान आचार्य यादव के द्वारा बताया गया आप किसी जरूरत मंदो की सहायता जरूर करे तथा कार्यक्रम की मंच संचालन कैलाश चौबे के द्वारा किया गया । शासकीय शिक्षक आर एन खरे व सेवा निवृत शिक्षक रामकुमार कश्यप उपस्थित रहे ।इस अवसर पर कक्षा 9वी से 11वी स्कूली बच्चों तथा शा.उच्च मा वि तागा से रेड क्रास के बच्चो एवं ग्राम अन्य युवा साथियों तथा आंगनबाडी कार्यक्रता ,साहिका सहित अन्य महिला उपस्थित रहें इस कार्यक्रम में लगभग 50 से अधिक की संख्या में लोग उपस्थित रहें…इस कार्यक्रम के दौरान हसदेव के हीरो कार्यक्रम में 6 नए स्वयंसेवक को टी शर्ट दिया गया तथा 15 से अधिक लोगो ने स्वयंसेवक बनने के लिए सामने आए.हसदेव के हीरो में प्रियंका चतुर्वेदी,प्रदीप राठौर, दक्षिता सिंह दक्षिता सिंह हेमपुष्पा हंसराज सहित अन्य स्वयं सेवक उपस्थित रहें.।
Live Cricket Info