ChhattisgarhINDIAक्राइमछत्तीसगढ़देश - विदेशबड़ी ख़बरबिलासपुरराज्य एवं शहर

बलेनो विवाद में 24 घंटे हिरासत, FIR नहीं – कार भी उसे लौटा दी, अब थाने में खड़ी वेन्यू बारी कब…

बिलासपुर। सिविल लाइन थाने में बलेनो कार विवाद का अंत कुछ यूं हुआ मानो यह किसीस्पेशल डिलीवरीसेवा का हिस्सा हो। वाहन मालिक को बुलाने की भी जरूरत नहीं समझी गई और 24 घंटेथाना अतिथिरहे आरोपी को ही कार सौंप दी गईवो भी बिना FIR दर्ज किए। अब थाने में खड़ी हुंडई वेन्यू को देखकर लोग अंदाजा लगा रहे हैंक्या अगली VIP मेहमाननवाज़ी इसकी होने वाली है?

बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र का यह मामला पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है। बलेनो कार विवाद में पुलिस ने शोरूम से सुमित साहू को कार समेत उठाया और करीब 24 घंटे थाने में रखा। रात में थाना प्रभारी सुमंत साहू का बयान था—“420 का मामला है, आरोपी को नहीं छोड़ सकते।लेकिन दुसरे दिन रात 8 बजे बिना FIR दर्ज किए केवल आरोपी को छोड़ दिया गया, बल्कि बलेनो कार भी वापस सौंप दी गई।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

यह मामला अंबिकापुर जिले से जुड़ा था प्रार्थी इस थाना क्षेत्र का, ही सौदे का लेनदेन यहां हुआ। इसके बावजूद स्थानीय पुलिस की दिलचस्पी हैरान करती है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने पुराने आवेदन का हवाला देकर आरोपी को जेल भेजने की धमकी दी, मगर अंततः केस दर्ज हुआ और ही कानूनी कार्रवाई हुई।

  अमित जोश को मदद करने वाला उसका एक और साथी गिरफ्तार

सबसे अहम सवाल यह भी है कि क्या आरोपी को पकड़ने से पहले रोजनामचा में रवानगी और वापसी की प्रविष्टि दर्ज की गई थी या यह सब यूं ही हो गया? यदि प्रविष्टि नहीं हुई, तो यह केवल पुलिस मैनुअल का उल्लंघन है, बल्कि आरोपी की हिरासत को गैरकानूनी भी बनाता है। कानूनी विशेषज्ञों के मुताबिक, यह स्थिति आरोपी को अदालत में सीधा राहत दिला सकती है और विभागीय जांच की मांग खड़ी कर सकती है।

अब चर्चा में है दो दिन से थाने में खड़ी हुंडई वेन्यू (CG 14 MM 3710) लोग पूछ रहे हैंक्या इस पर FIR दर्ज होगी या यह भी बलेनो की तरहसेटिंगके सहारे बाहर निकल जाएगी?

कानूनी जानकार मानते हैंयदि मामला वाकई धोखाधड़ी का था तो FIR और न्यायिक प्रक्रिया जरूरी थी, और अगर मामला नहीं था, तो 24 घंटे हिरासत में रखना कानून के खिलाफ है।

गौरतलब है कि हाल ही में कोतवाली थाना प्रभारी को लापरवाही के चलते एसएसपी ने लाइन हाजिर किया था। अब देखना यह होगा कि सिविल लाइन थाने के इस मामले में किस तरह रुख अपनाया जाएगा।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button