
कांकेर। जिले में सक्रिय 4 नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है। इनके ऊपर सरकार ने 12 लाख रूपये का इनाम घोषित किया था। DIG BSF हरिन्दर पाल सिंह सोही, डीआईजी पुलिस केएल ध्रुव, एसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला के सामने चार नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। पुलिस ने बताया कि सुरजन्ना उर्फ सीताय कोर्राम (कुऐगारी एलओएस कमाण्डर) पर 05 लाख हथियार-एसएलआर/28 राउंड। मरेश उर्फ लक्कु पुनेम (कुपेमारी एरिया कमेटी सदस्य) 05 लाख उचिमार-एसएलआर/28 राउण्ड। सागर उर्फ गंगा विड़यो (कुपेमारी एलओएस सदस्य) 01 लाख रूपये हथियार 303/19 राउण्ड। अंजू उर्फ सरिता शौरी (कुपेमारी एलओएस सदस्या) 01 लाख हथियार-सिंगलशाट/10। ये सभी उत्तर बस्तर डिवीजन के कुऐमारी एरिया कमेटी में सक्रिय थे।

आधिकारियों ने बताया कि चारों माओवादी शासन की “पुनर्वास नीति” से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया गया है। पुनर्वास नीति के तहत 25-25 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि दिया गया। इस मौके पर संदीप पटेल (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भानुप्रतापपुर एवं पुलिस के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
आज दिनांक 12.09.2024 को श्री के.एल.धुम (भा.पु.से.) DIG KANKER, श्री एवं श्री आई. के. एलिसेला (भा.पु.से.) SSP KANKER के समक्ष आत्मसमर्पण करने पर प्रोत्साहन राशि 25-25 हजार रुपये प्रदान किया गया। इस अवसर पर श्री संदीप पटेल (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भानुप्रतापपुर एवं पुलिस के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जानकारी के मुताबिक सुन्दरराज पी. (भा.पु.से.) IG BASTAR, के. एल. ध्रुव (भा.पु.से.) DIG KANKER के मार्गदर्शन, श्री आई. के. एलिसेता (भा.पु.से.) SSP KANKER के निर्देशन में पुलिस द्वारा नक्सलियों के विरूद्ध यलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभिधान के वहतु महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुआ है।शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर तथा नक्सलियों के खोखली विचारधारा, उनके शोषण, अत्याचार, हिंसा से तंग आकर सी.पी.आई. माओवादी संगठन उत्तर बस्तर डिवीजन के अंतर्गत कुऐमारी एरिया कमेटी में सक्रिय नक्सली जिन पर शासन की ईनाम पॉलिसी के तहत् उक्त 02. माओवादी सदस्यों पर 05-05 लाख एवं 02 माओवादी सदस्य पर 01-01 लाख रुपये का ईनाम घोषित है।

आत्मसमर्पित नक्सलियों के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस आधिकारियों ने बताया है कि ये सभी माओवादी अनेक हिंसक वारदातों को अंजाम देने में शामिल थे। इन आत्मसमर्पित नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर हुए हमलों में भूमिका निभाई थी। लेकिन अब माओवादी संगठन की खोखली विचारधारा को छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हो गए है।

Live Cricket Info