रायपुर: कमलादेवी संगीत महाविद्यालय के 40 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने रतनपुर के प्रसिद्ध श्री सिद्ध शक्ति पीठ श्री माँ महामाया देवी मंदिर में अपने संगीत का जादू बिखेरा। दो घंटे तक चले इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने हिंदी और छत्तीसगढ़ी भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दिया जो श्रद्धालुओं के दिलों को छू लिया।

मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री आशीष सिंह ठाकुर , मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सतीश शर्मा ,मैनेजिंग ट्रस्टी अरूण शर्मा,सँतोष शुक्ला,मनराखन जायसवाल सहित अन्य गणमान्य लोगों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्होंने खूब प्रशंसा की।
रतनपुर के प्रसिद्ध सितार वादक उत्तम कुमार तंबोली और गायक डॉ. दीपक बेडेकर ने भी अपनी कला का प्रदर्शन कर कार्यक्रम को और भी खास बनाया। युवा तबलावादक दीपक साहू ने इन कलाकारों के साथ तबला पर संगत कर संगीत को और भी मधुर बनाया गया ।
विद्यार्थियों में सिंधु प्रभा सोन, शिवानी सोनानी, शशांक साहू, वर्षा चतुर्वेदी, प्रीति पांडा, अजय मिश्रा और नीतिन लूनिया ने देवी भजनों की प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीत लिया।
मयंक चंद्राकर और सिंधु प्रभा सोन ने कार्यक्रम का कुशलतापूर्वक संचालन किया, जबकि हिमांशू साहू, शशांक साहू, पप्पू यादव और अनुराग साहू ने वाद्य यंत्रों पर संगत कर कार्यक्रम को जीवंत बनाया।
यह कार्यक्रम संगीत और धर्म के सुंदर समागम का एक उदाहरण था। विद्यार्थियों ने न केवल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया बल्कि धर्म के प्रति अपनी श्रद्धा भी व्यक्त की।
कमलादेवी संगीत महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने रतनपुर महामाया मंदिर में संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में हिंदी और छत्तीसगढ़ी भजन गाए गए। प्रसिद्ध कलाकारों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।मंदिर ट्रस्ट ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम संगीत और धर्म के सुंदर समागम का उदाहरण था।

