पेंशनरों ने मुख्यमंत्री के नाम भेजा पत्र
कोरबा 13 मई। राज्य सरकार पर पेंशनरों ने उपेक्षा पूर्ण रवैये का आरोप लगाते हुए प्रदेश के गांव, देहात, कस्बा से लेकर शहरों में रहने वाले प्रत्येक बुजुर्ग पेंशनर अब प्रतिदिन मुख्यमंत्री के नाम रोज-रोज पत्र भेज रहे हैं। बताया जा रहा हैं की केंद्र के बराबर 42 फीसदी महंगाई भत्ता के आदेश शीघ्र जारी करने की मांग कर रहे हैं।
इसी कड़ी में 12 मई को छत्तीसगढ़ पेंशनर कल्याण संघ जिला कोरबा अध्यक्ष आर के शर्मा के नेतृत्व में मुख्य डाकघर कोसाबाड़ी कोरबा के लाल डिब्बे में मुख्यमंत्री के नाम स्वयं हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र प्रेषित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष आर के शर्मा, प्यारेलाल चौधरी, डी आर सारथी, जे पी श्रीवास्तव, सी पी साहू, ए.पी. शुक्ला, प्यारेलाल चौहान, ए के पांडे, एस आर कंवर, एन के नामदेव, के आर टंडन, एस के विश्वास, जे एस पोर्ते आदि पेंशनर साथी उपस्थित थे।