छत्तीसगढ़

चाकूबाजी मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार

धमतरी । बदला लेने की भावना से चाकूबाजी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए है। राजकुमार यादव के साथ राजबीर सिंग मेहरा उर्फ गिन्नी, जग्गू उर्फ जागेश यादव, जग्गू का चाचा राजेश यादव,दो अन्य साथी विधि से संघर्षरत बालक के साथ वाद-विवाद लड़ाई-झगडा हुआ था उसी बात को लेकर बदला लेने के लिए राजवीर सिंग मेहरा उर्फ गिन्नी, जग्गू उर्फ जागेश यादव,जग्गू का चाचा राजेश यादव,दो अन्य साथी विधि से संघर्षरत बालक दिनांक 02.03.25 के सुबह करीब 09.30 बजे ललित मिश्रा उर्फ गन्नू के साथ मोटर सायकल में राजकुमार यादव को लेकर बबलू गुपचुप वाला के घर के सामने नयापारा वार्ड धमतरी पहुंचा था कि राजकुमार यादव को मोटर सायकल से खिंचकर उतार कर अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की नियत से एक राय होकर मारने लगे तभी राजवीर सिंग मेहरा उर्फ गिन्नी, जग्गू उर्फ जागेश यादव एवं उनके दो साथी विधि से अपने अपने पास रखे नुकीले एवं धारदार वस्तु से राजकुमार के शरीर में कई बार मारकर प्राण घातक चोंट पहुंचाये हैं।

जग्गू का चाचा राजेश यादव हांथ मुक्का तथा डंडा से मारपीट किये है कि अपराध विवेचना में आरोपियों का पता किया जाया जो आरोपी जागेश उर्फ जग्गू यादव राजेश यादव उर्फ खुबू का पता किया गया जो मिला थाना लाया गया आरोपी जागेश उर्फ जग्गू यादव राजेश यादव उर्फ खुबू से गवाहों के समक्ष पृथक पृथक पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी राजवीर सिंग उर्फ गिन्नी, जागेश उर्फ जग्गू यादव राजेश यादव उर्फ खुबू के पेश करने पर समक्ष गवाहों चाकू एवं लकड़ी का डंडा व् बांस का डंडा को जप्त लिया गया कि प्रकरण सदर में आरोपी जागेश उर्फ जग्गू यादव राजेश यादव उर्फ खुबू का कृत्य अपराध सदर धारा का अपराध घटित करने के पर्याप्त साक्ष्य सबुत पाए जाने से आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली में अप.क्र.- 45/25 धारा -126 (2),109 (1), 296,351(3),3(5), 190, 191(2), (3) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। एवं दोनों विधि से संघर्षरत बालक को जिला किशोर न्याय बोर्ड में पेश की जा रही है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
  BREAKNG NEWS:पहाड़ी कोरवा बुजुर्ग की आत्महत्या मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार…

नाम आरोपी

(1) राजबीर सिंग मेहरा उर्फ गिन्नी पिता सुखवीर सिंग मेहरा उम्र 19 वर्ष सा. रिसाई पारा मेमन जमात खाना के पास थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी(छ.ग.)

(2) जागेश उर्फ जग्गू यादव पिता स्व. कुबेर यादव उम्र 25 वर्ष सा. शीतला मंदिर के पास नयापारा वार्ड धमतरी थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी (छ.ग.)

(3) राजेश यादव उर्फ खुबू पिता बिसंभर यादव उम्र 48 वर्ष सा. शीतला मंदिर के पास नयापारा बार्ड धमतरी थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी (छ.ग.)

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button