छत्तीसगढ़

सी ए आकाश अग्रवाल ने केंद्रीय बजट 2025 को लेकर कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार 1 फरवरी को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया।

 

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इस बजट में इनकम टैक्स को लेकर मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी गई है। आम बजट में ऐलान किया गया है कि 12 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। नए टैक्स रिजीम के तहत इसकी छूट दी जाएगी। सी ए आकाश ने बताया कि अब देश के एक करोड़ और लोग ऐसे हो जाएंगे जो कोई इनकम टैक्स नहीं देंगे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि डेयरी और फिशरी फार्मर्स के लोन की सीमा बढ़ाने का ऐलान किया गया है। एमएसएमई सेक्टर का क्रेडिट गारंटी कवर को बढ़ाकर 5 करोड़ से 10 करना भी विशेष पहल है। इससे लघु उद्योगों को विशेष मजबूती मिलेगी।जिससे देश की अर्थव्यवस्था में नई रफ़्तार देखने को मिलेगी।बुजुर्गों के लिए पहले एफडी पर मिलने वाले 50 हजार रुपये तक का ब्‍याज टैक्‍स के दायरे से बाहर रहता था, लेकिन अब इस दायरे को बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को टैक्स की छूट की सीमा दोगुनी करने का ऐलान वित्त मंत्री द्वारा किया जाना एक अच्छी पहल है।इसके अतिरिक्त अब चार साल तक अपडेटेड आईटीआर भरा जा सकेगा। धन धान्य योजना से 1.7 करोड़ किसानों को सीधा लाभ होगा। साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का ऐलान किया गया है। कुल मिलाकर यह बजट गरीबों , मध्यम वर्ग और किसानों के लिए बहुत अच्छा साबित होगा।

  जिला स्तरीय संयुक्त समिति ने किया औद्योगिक संस्थानों का सतत् निरीक्षण

 

प्रशान्त तिवारी 

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button