Listen to this article
कोरबा 25 मई। सी.एस.ई.बी. चौक के समीप स्थित नगर पालिक निगम कोरबा केे विवेकानंद उद्यान स्थित वेव्ह पूल का पूर्व में बुधवार एवं रविवार के दिन संचालन किया जा रहा था, जिसमें आंशिक संधोधन करते हुए अब इस सप्ताह से आगामी आदेश पर्यन्त तक वेव्ह पूल का संचालन 25 मई के उपरांत अब शुक्रवार एवं सोमवार से वेव्ह पूल का संचालन हुआ करेंगा, जहॉं पर आमजन पहुंचकर वेव्ह पूल में कृत्रिम समुद्री लहरों का आनंद उठा सकेंगे।
सप्ताह में दो दिन शुक्रवार एवं सोमवार को सुबह 09 बजे से 10.30 बजे तक (केवल परिवार एवं महिलाएंॅं) तथा दूसरा शिफ्ट पुन: सुबह 11.30 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक (पुरूष वर्ग हेतु) 02 शिफ्ट में संचालित होगा, जहॉं पर इस बढ़ती गर्मी के मौसम में लोग ठंडी व कृत्रिम समुद्री लहरों का आनंद उठा सकेंगे।
Post Views: 23