चांपा रेलवे स्टेशन पर बाइक चोरों का गैंग गिरफ्तार, चोरी की 10 मोटरसाइकिलें बरामद
चांपा रेलवे स्टेशन पर बाइक चोरों का गैंग गिरफ्तार, चोरी की 10 मोटरसाइकिलें बरामद

जांजगीर-चांपा, 7 जुलाई 2025: चांपा रेलवे स्टेशन के बाहर से लगातार बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं, जिससे स्थानीय लोग परेशान थे। लेकिन अब चांपा पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से चोरी की 10 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 8 लाख रुपये है।
यह बाइक चोर गिरोह बड़े शहरों में चोरी करके इन बाइकों को बेचने के लिए रेलवे स्टेशन के आसपास रेकी करते थे। जैसे ही मौका मिलता, वे बाइक चोरी कर लेते।
5 जुलाई को एक युवक ने थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता को रिपोर्ट दी कि उसने अपनी बाइक स्टेशन के बाहर खड़ी की थी, लेकिन लौटने पर वह गायब हो चुकी थी। पुलिस ने CCTV फुटेज चेक किया, जिसमें दो युवक संदिग्ध तरीके से बाइक के आसपास मंडराते हुए दिखे। फुटेज में देखा गया कि बाइक स्टार्ट हुई और चोर फरार हो गए।
पुलिस ने खुफिया जानकारी जुटाई और दोनों युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी हैं:
-
प्रिया चौहान उर्फ रोशन, उम्र 19 साल, न्यू रेलवे कॉलोनी, कोरबा
-
प्रमोद चौहान, उम्र 19 साल, न्यू रेलवे कॉलोनी, कोरबा
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर उतरते थे, सुनसान जगहों पर बाइक को निशाना बनाते और फरार हो जाते थे। पुलिस ने इनके ठिकानों से 10 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं, जिनकी कीमत लगभग 70-80 हजार रुपये प्रति बाइक थी।
चांपा पुलिस की सक्रियता से यह बाइक चोरी का रैकेट पकड़ में आया, और चांपा में बाइक चोरी की घटनाओं में कुछ राहत मिली है।
Live Cricket Info