Chhattisgarhछत्तीसगढ़बड़ी ख़बररायगढ़

सजने-संवरने की आड़ में गंदा खेल!” — महिला संगठनों और हिंदू जागरण मंच ने उठाई आवाज, सौंपा ज्ञापन

पार्लर, स्पा और जिम के नाम पर गंदा खेल चल रहा है। नियम की परवाह, महिलाओं की सुरक्षा का ख्याल। अब महिला संगठन और हिंदू जागरण मंच ने सीधे कहा — “या तो कार्रवाई करो, वरना हम करेंगे!”

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

न्यायधनी.कॉम

रायगढ़, 7 जुलाई 2025 |रायगढ़ की चमक-दमक भरी दुकानों के पीछे एक स्याह सच्चाई छिपी है। शहर के भीतर ब्यूटी पार्लर, स्पा सेंटर और जिम की बढ़ती भरमार अब महिला सुरक्षा और सामाजिक मर्यादा पर सवाल खड़े कर रही है। इन जगहों पर न कोई निगरानी है, न कोई कायदे-कानून की परवाह।

अब इस बेपरवाही और लापरवाही के खिलाफ महिला समन्वय रायगढ़ और हिंदू जागरण मंच ने मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को उन्होंने एसपी ऑफिस पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और साफ कहा — “अगर प्रशासन नहीं जागा, तो हम आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे।”

क्या कहा गया ज्ञापन में?

महिलाओं को पुरुष स्टाफ से मसाजशर्मनाक और असुरक्षित माहौल:


कई स्पा सेंटरों में महिला स्टाफ की जगह पुरुषों द्वारा महिलाओं को सेवा देना आम बात बन गई है। कोई परदा, कोई निगरानी। इससे महिलाओं को केवल असहजता होती है बल्कि कई बार बदतमीजी की शिकायतें भी आई हैं।

🔹 जिम में फिटनेस के नाम पर लूट और खतरा दोनों:


जिम में बिना डॉक्टरी सलाह के दवाएं, स्टेरॉयड और पाउडर बेचे जा रहे हैं। कोई नहीं पूछता कि कौन खिला रहा है, क्या खिला रहा है। प्रशिक्षित स्टाफ की तो बात ही छोड़ दीजिए।

🔹 परमिट, पंजीयनफिर भी धंधा चौपट:

अधिकतर स्पा, पार्लर और जिम बिना नगर निगम की अनुमति और जीएसटी नंबर के चल रहे हैं। नियमकायदे ताक पर हैं और हर दिन नया बोर्ड लगाकर कारोबार फलफूल रहा है।

  बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए एकाग्रता और कठिन परिश्रम जरूरी : मंत्री नेताम

🔹 जिम के भीतर खाने-पीने का सामान — लेकिन स्वच्छता गायब:


कैफेटेरिया में बिक रहा खाना गुणवत्ता वाला है, ही साफसुथरा। खाने की चीज़ें धूलमिट्टी और पसीने के बीच परोसी जा रही हैं। कोई स्वास्थ्य विभाग देखने तक नहीं आता।

बाहरी लोग, संदिग्ध गतिविधियाँलेकिन कोई निगरानी नहीं:


ज्ञापन में यह भी कहा गया कि इन जगहों पर काम कर रहे कई कर्मचारी बाहर के हैं, जिनका पुलिस वेरिफिकेशन है, पहचान। ऐसी स्थिति में किसी भी तरह की घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

ज्ञापन में शामिल


स्नेहा तिवारी, सुजाता साहू, किरण चौहानमहिला समन्वय रायगढ़
सुरेंद्र पाल, सुनील शर्माहिंदू जागरण मंच रायगढ़

इन लोगों का कहना है


हम चुप नहीं बैठेंगे। ये शहर हमारा है, और हमारी बेटियों को असुरक्षित माहौल में नहीं जीने देंगे। अगर प्रशासन कार्रवाई नहीं करता तो सड़कों पर उतरकर विरोध करेंगे।

जब बिना अनुमति के ऐसे स्पा और जिम धड़ल्ले से चल रहे हैं, तो कौन है जो इनकासंरक्षकबना हुआ है? क्या पुलिस और प्रशासन को इसकी भनक नहीं? या फिर सब कुछ जानते हुए भी आंखें मूंदे बैठे हैं?

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button