दर्दनाक सड़क हादसा: बोर वाहन 60 फीट गहरी खाई में गिरा, चार की मौत, पांच गंभीर घायल

एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसे ने जनजीवन को झकझोर कर रख दिया है। शुक्रवार एक बोर वाहन अनियंत्रित होकर 60 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और रेस्क्यू अभियान अभी भी जारी है। पहाड़ी और दुर्गम क्षेत्र होने के चलते बचाव कार्य में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
कवर्धा (कबीरधाम), 11 जुलाई 2025 | रिपोर्ट: न्यायधनी डेस्क छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा कुकदूर थाना क्षेत्र के आगरपानी चाटा इलाके में हुआ, जब एक बोर वाहन संतुलन खोकर 60 फीट गहरी खाई में जा गिरा।
हादसे की भयावह तस्वीरें, ट्रक के उड़े परखच्चे
यह बोर गाड़ी मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी। आगरपानी गांव के पास पहाड़ी मोड़ पर वाहन चालक का नियंत्रण बिगड़ा और गाड़ी सीधे खाई में जा गिरी। खाई की गहराई अधिक होने के कारण वाहन के परखच्चे उड़ गए और चार लोग वाहन के नीचे दबकर मौके पर ही मौत के शिकार हो गए।
पांच घायल अस्पताल में भर्ती, दो की हालत नाजुक
हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें कुकदूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार इनमें से दो की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है।
🔍 रेस्क्यू अभियान जारी, मलबे में दबे होने की आशंका
हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रक को खाई में पड़ा देखा और पुलिस को सूचित किया। कुकदूर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस को आशंका है कि मलबे में कुछ और लोग दबे हो सकते हैं, लिहाजा रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।
खाई और पहाड़ी इलाका होने के कारण राहत और बचाव कार्य में काफी दिक्कतें आ रही हैं। ग्रामीण भी पूरी तत्परता के साथ पुलिस का सहयोग कर रहे हैं।
पहले भी हो चुकी है बड़ी घटना
बता दें कि मई 2024 में कुकदूर थाना क्षेत्र में इसी तरह की एक और बड़ी दुर्घटना हुई थी, जब तेंदूपत्ता तोड़कर लौट रहे मजदूरों से भरी पिकअप बाहपानी गांव के पास खाई में गिर गई थी। उस हादसे में 19 मजदूरों की मौत हुई थी, और 6 लोग घायल हुए थे।