अवैध हथियार, शराब और उपद्रवियों पर एकसाथ बड़ी कार्रवाई – 11 पकड़े गए

धारदार हथियार और 5.4 लीटर देशी शराब जब्त, गुटबाजी और शांति भंग की आशंका में 9 युवक हिरासत में
बिलासपुर। शहर के संवेदनशील माने जाने वाले कुदुदण्ड और तालापारा इलाके में पुलिस ने मंगलवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 असामाजिक तत्वों को हिरासत में लिया। इस दौरान एक युवक के पास से धारदार हथियार और दूसरे के पास भारी मात्रा में देशी शराब जब्त की गई। बाक़ी 9 युवकों को सार्वजनिक शांति भंग की आशंका में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत पकड़ा गया।
यह कार्रवाई एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देशन और थाना सिविल लाइन की सक्रिय टीम द्वारा की गई। अभियान की योजना गुप्त रणनीति के तहत बनाई गई थी ताकि क्षेत्र में लगातार बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर करारा प्रहार किया जा सके।
हथियार लेकर घूम रहा था युवक
• आरोपी: विक्की पात्रे, निवासी कुदुदण्ड
• जब्ती: तलवारनुमा धारदार हथियार
शराब तस्करी करते पकड़ा गया आरोपी
• आरोपी: रितेश ध्रुव, निवासी धुरीपारा
• जब्ती: 30 पाव देशी प्लेन शराब (कुल 5.4 लीटर)
सार्वजनिक शांति भंग की आशंका में 9 युवक गिरफ्तार
पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 170 के तहत 9 युवकों को हिरासत में लिया। सभी पूर्व में भी विवाद, गुटबाजी और मारपीट जैसे मामलों में लिप्त पाए जा चुके हैं।
गिरफ्तार युवकों के नाम इस प्रकार हैं:
1. कल्लू उर्फ धर्मेंद्र पटेल – मंगला
2. अभिषेक यादव उर्फ हिमांशु – मिलन चौक, कुदुदण्ड
3. रोहित सैनी – मिलन चौक, कुदुदण्ड
4. मुकेश यादव – आजाद चौक, कुदुदण्ड
5. कुनाल उइके – 27 खोली, विकास नगर, कुदुदण्ड
6. अंशुमन राव – पानी टंकी के पास, कुदुदण्ड
7. अभिषेक एंथोनी – सर्किट हाउस के पास, कुदुदण्ड
8. धनराज पात्रे – आजाद चौक, कुदुदण्ड
9. पोषण टोंडर – मिनीमाता नगर, तालापारा
पुलिस की सख्त चेतावनी
कुदुदण्ड, तालापारा और आसपास के क्षेत्रों में लगातार मिल रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने साफ कर दिया है कि शांति व्यवस्था में बाधा डालने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे तत्वों पर आगे भी निगरानी जारी रहेगी और कार्रवाई की तीव्रता और बढ़ेगी।
थाना प्रभारी सिविल लाइन ने बताया कि क्षेत्र में गश्त और गुप्त सूचना तंत्र को और मजबूत किया गया है ताकि अपराध की जड़ तक पहुंचा जा सके।
शहर की शांति भंग करने वालों पर बिलासपुर पुलिस की कड़ी नजर
यह कार्रवाई न केवल असामाजिक तत्वों के मन में डर पैदा करती है, बल्कि आम नागरिकों में विश्वास भी मजबूत करती है कि कानून व्यवस्था के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता।
Live Cricket Info