ChhattisgarhHealthछत्तीसगढ़जशपुरबड़ी ख़बरराज्य एवं शहर

स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती: मुख्यमंत्री ने अत्याधुनिक एम्बुलेंस को दिखाई हरी झंडी

ग्रामीण इलाकों को मिलेगा आपातकालीन स्वास्थ्य लाभ, CSR फंड से सुसज्जित है आधुनिक उपकरणों से युक्त वाहन

जशपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने गुरुवार को जशपुर जिले के बगिया ग्राम स्थित कैम्प कार्यालय परिसर से अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बैंक ऑफ इंडिया की CSR (कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व) निधि से प्रदत्त यह एम्बुलेंस बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम (BLS) सहित उन्नत स्वास्थ्य उपकरणों से सुसज्जित है। यह वाहन विशेष रूप से मनोरा क्षेत्र की सेवा हेतु तैनात रहेगा, जिसकी सुविधा आवश्यकता अनुसार पूरे जिले में उपलब्ध कराई जाएगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

मुख्यमंत्री ने इस पहल को प्रदेश के ग्रामीण स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक दूरदर्शी कदम बताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक नागरिक को गुणवत्तापूर्ण, सुलभ और त्वरित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि जशपुर में स्वास्थ्य अधोसंरचना के क्षेत्र में कई नई योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। इनमें कुनकुरी में मेडिकल कॉलेज एवं मातृ-शिशु अस्पताल, प्राकृतिक चिकित्सा एवं फिजियोथेरेपी केंद्र, शासकीय नर्सिंग कॉलेज और शासकीय फिजियोथेरेपी कॉलेज की स्थापना शामिल है, जिनका कार्य तेज़ी से प्रगति पर है।

  police Transfer:–  पुलिस स्थापना बोर्ड ने निर्वाचन आयोग के पत्र का हवाला दे 25 इंस्पेक्टर व 137 सब इंस्पेक्टर के किए तबादले, देखें आदेश...

आपातकालीन चिकित्सा सुविधा में मिलेगी बढ़त

नवीनतम तकनीकों से लैस यह एम्बुलेंस गंभीर रूप से बीमार अथवा दुर्घटनाग्रस्त मरीजों के लिए जीवनरक्षक साबित होगी। इससे खासकर जशपुर जैसे आदिवासी बहुल और दुर्गम क्षेत्रों में समय पर चिकित्सा सुविधा पहुँच सकेगी।

कार्यक्रम में रहे ये लोग मौजूद

कार्यक्रम में सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती गोमती साय, जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविंद भगत, उपाध्यक्ष श्री यश प्रताप सिंह जूदेव, कलेक्टर श्री रोहित व्यास सहित अनेक जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी व स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

अगर आप चाहें तो इसी रिपोर्ट का संक्षिप्त संस्करण, इंफोग्राफिक स्क्रिप्ट, या वीडियो पैकेज के लिए वॉइसओवर टेक्स्ट भी तैयार कर सकता हूँ। बताएं कैसे आगे बढ़ें?

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button