पुटपुरा में चोर बेखौफ, अब स्ट्रीट लाइट और मंच का गेट तक उड़ायासिटी कोतवाली क्षेत्र में बढ़ती चोरी की वारदातों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल

बारिश में अंधेरा, चौक पर सन्नाटा… और पुटपुरा में चोरों का नंगा नाच! जनप्रतिनिधियों के घरों के सामने से स्ट्रीट लाइट गायब, सार्वजनिक मंच से गेट तक उखाड़ ले गए चोर… सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का पुटपुरा गांव इन दिनों दहशत और अव्यवस्था की गिरफ्त में है। चोरों के बेखौफ वार ने न सिर्फ ग्रामीणों को चौंकाया है, बल्कि पुलिस की लापरवाही भी उजागर कर दी है। अब गांववाले सवाल कर रहे हैं—जब पंच-सरपंच सुरक्षित नहीं, तो आम आदमी की कौन सुनेगा?
जांजगीर–चांपा। ग्राम पंचायत पुटपुरा में इन दिनों चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब वे सार्वजनिक संपत्तियों को भी निशाना बनाने लगे हैं। ताजा मामला वार्ड क्रमांक-5 का है, जहां पंच राधेश्याम तिवारी के घर के सामने खंभे पर लगी स्ट्रीट लाइट को अज्ञात चोरों ने उड़ा लिया। यही नहीं, सरपंच सुचिता राठौर के निवास के पास स्थित बाजार चौक में मंच पर लगे लोहे के गेट को भी चोर लेकर रफूचक्कर हो गए।

पुटपुरा में चोर बेखौफ, अब स्ट्रीट लाइट और मंच का गेट तक उड़ाया
सिटी कोतवाली क्षेत्र में बढ़ती चोरी की वारदातों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल
स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाया है कि पुलिस की गश्त बेहद नाकाफी है। अंधेरे और बारिश के इस मौसम में चोरों को पकड़ पाना मुश्किल हो गया है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते सुरक्षात्मक कदम नहीं उठाए गए तो हालात और बिगड़ सकते हैं।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव में रात के समय नियमित पुलिस गश्त हो, और प्रमुख चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं ताकि ऐसे तत्वों पर अंकुश लगाया जा सके।
Live Cricket Info