मुख्य नगरपालिका अधिकारी कार्यालय से नदारद, विकास कार्य ठप — कलेक्टर से की गई शिकायत

मुख्य नगरपालिका अधिकारी कार्यालय से नदारद, विकास कार्य ठप — कलेक्टर से की गई शिकायत
बिलासपुर। जिले के नगर पालिका परिषद इन दिनों प्रशासनिक अव्यवस्थाओं का सामना कर रही है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी (CMO) सौरभ अन्य विभागीय कार्यों में व्यस्तता के चलते लंबे समय से मुख्यालय क्षेत्र में उपस्थित नहीं हैं। इससे न केवल नगर की प्रशासनिक व्यवस्था बाधित हो रही है, बल्कि विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि अधिकारी के मुख्यालय में नियमित रूप से उपस्थित न रहने के कारण शिकायतें लंबित पड़ी हैं। कार्यालय में आम नागरिकों की एंट्री तक पर पाबंदी है—दरवाज़े पर स्पष्ट रूप से “बिना अनुमति प्रवेश वर्जित” लिखा हुआ है। इससे पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
जनता हो रही है परेशान
नागरिकों ने जिला कलेक्टर से इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है और मांग की है कि CMO को मुख्यालय में नियमित उपस्थिति के लिए निर्देशित किया जाए। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पार्षदों ने भी इस पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि जब अधिकारी ही मुख्यालय में नहीं रहेंगे, तो योजनाओं की समीक्षा, शिकायतों का निपटारा और विकास कार्यों की निगरानी कैसे हो पाएगी?
कर्मचारी भी असहज
कार्यालय के अन्य कर्मचारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अधिकारी बिना पूर्व सूचना के कार्यालय आते हैं और अक्सर उपलब्ध नहीं रहते। इससे कार्यों की गति धीमी हो गई है।
प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग
नगरपालिका परिषद के हालात को देखते हुए अब जनता और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की है ताकि नगर का विकास सुचारु रूप से हो सके।