अरपा नदी में नहाने गए दो मासूमों में एक की डूबने से दर्दनाक मौत

गांव में पसरा मातम, ग्रामीणों में शोक की लहर
बिलासपुर। बेलगहना चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शक्तिबहरा बरभाठा चंटा पारा से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। मंगलवार दोपहर अरपा नदी में नहाने गए दो बच्चों में से एक की डूबने से मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों मासूम नहाते हुए गहरे पानी में चले गए और वापस नहीं निकल सके।
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चे नहाने के लिए नदी की ओर गए थे। नहाने के दौरान वे अचानक नदी के गहरे हिस्से में पहुंच गए, जहां पानी का बहाव तेज था। बताया जा रहा है कि बच्चे नदी में फंस गए और छटपटाने लगे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों की मदद से एक बच्चे को किसी तरह बाहर निकाला गया, लेकिन दूसरा बच्चा डूब चुका था। बाद में शव को बाहर निकाला गया।
इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में मातम छा गया है। मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में शोक की लहर फैल गई है।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन से नदी किनारे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।