नारायणी सेना के नए जिला अध्यक्ष बने विकास यादव, मथुरा में श्रीकृष्ण मंदिर निर्माण को बताया संगठन का लक्ष्य

नारायणी सेना के नए जिला अध्यक्ष बने विकास यादव, मथुरा में श्रीकृष्ण मंदिर निर्माण को बताया संगठन का लक्ष्य

बिलासपुर | रिपोर्ट |सुरेंद्र मिश्रा
नारायणी सेना की कोर कमेटी की एक अहम बैठक मंगलवार को व्यापार स्थित कार्यालय में संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महामंत्री श्री अमर यादव ने की। बैठक में संगठनात्मक विस्तार, आगामी योजनाएं और जन्माष्टमी उत्सव की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसी दौरान संगठन ने विकास यादव को नारायणी सेना का नया जिला अध्यक्ष नियुक्त किया।
यह नियुक्ति श्री आकाश पांडे की अनुशंसा पर की गई, जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया। प्रदेश अध्यक्ष श्री गोपाल कृष्ण रामानुज दास ने विकास यादव को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि—
“नारायणी सेना का स्पष्ट लक्ष्य भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि को अधिग्रहण कर मथुरा में बने ढांचे को विध्वंस कर वहां भव्य श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर का निर्माण कराना है। यही हमारे संगठन की आस्था और उद्देश्य का केंद्र है।”
जन्माष्टमी उत्सव को लेकर भी हुई खास चर्चा
बैठक में आगामी जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर विशेष बिंदुओं पर चर्चा की गई। तय हुआ कि जिलेभर में धार्मिक चेतना और श्रीकृष्ण भक्ति को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। मंदिरों में भजन-संध्या, शोभायात्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की रूपरेखा बनाई गई।
प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति
बैठक में नारायणी सेना के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। इनमें प्रदेश अध्यक्ष गोपाल कृष्ण रामानुज दास, प्रदेश उपाध्यक्ष शत्रुघ्न कृष्ण, महामंत्री अमर यादव, आकाश पांडे, सौरभ यादव, आचार्य सचिन द्विवेदी, शुभम शुक्ला, विकास यादव सहित संगठन के कई सक्रिय सदस्य शामिल रहे।
नवनियुक्त अध्यक्ष का संकल्प
जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर विकास यादव ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि—
यह मेरे लिए गर्व का विषय है। मैं नारायणी सेना की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाऊंगा और भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि की मुक्ति के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा।”
Live Cricket Info