Bilaspur News:– नाबालिग छात्र से मदद के नाम पर परिचित ने कर ली लाखों की ठगी, दो मामलों में केस दर्ज

Bilaspur News:– नाबालिग छात्रा से पहले सहपाठियों ने धमका कर वसूले रुपये, फिर मदद के नाम पर परिचित ने कर ली लाखों की ठगी, दोनों मामलों में केस दर्ज
Bilaspur News:– बिलासपुर में आत्मानंद स्कूल की दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा से उसके ही दो सहपाठियों ने डराकर रुपये वसूलना शुरू कर दिया। मामला बढ़ने पर जब छात्रा ने एक परिचित से मदद मांगी, तो उसने भी भरोसे का फायदा उठाकर लाखों रुपये के सोने के कंगन हड़प लिए। पुलिस ने दोनों घटनाओं में अलग–अलग केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Bilaspur बिलासपुर। पुलिस के अनुसार, 17 वर्षीय छात्रा बीते शैक्षणिक सत्र में सिविल लाइन स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ रही थी। इस दौरान कक्षा में पढ़ने वाले दो नाबालिग लड़कों ने उसे डराकर पैसे देने के लिए मजबूर किया। शुरुआती रकम छात्रा ने पॉकेट मनी से दी, लेकिन मांग लगातार बढ़ती गई।
मानसिक दबाव में आकर छात्रा ने हांफा निवासी परिचित श्रीधर तिवारी से मदद मांगी। आरोपी ने भरोसा दिलाया कि वह समस्या का समाधान कर देगा, लेकिन इसके बदले घर के सोने के कंगन लाने को कहा। भरोसे में आकर छात्रा ने घर से करीब साढ़े तीन लाख रुपये कीमत के चार कंगन निकालकर दे दिए। इसके बदले आरोपी ने मात्र 30 हजार रुपये दिए, जिन्हें छात्रा ने सहपाठियों को सौंप दिया।
कुछ समय बाद वही सहपाठी फिर रुपये मांगने लगे। परेशान होकर छात्रा ने पूरी घटना परिजनों को बता दी। जेवर के बारे में पूछने पर उसने स्वीकार किया कि कंगन श्रीधर को दे चुकी है।
शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने दोनों नाबालिग सहपाठियों के खिलाफ अवैध वसूली का केस दर्ज किया, वहीं सकरी पुलिस ने श्रीधर तिवारी पर धोखाधड़ी का मामला कायम किया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या घटना में और लोग शामिल हैं।