Bilaspur News:–टुल्लू पंप और ट्रक बैटरी उड़ाने वाला शातिर चोर को पुलिस ने दबोचा, गिरोह से जुड़ाव के सुराग

चोर के अड्डे से बरामद टुल्लू पंप और ट्रक बैटरी गिरफ्तार आरोपी संगठित गिरोह से जुड़ा होने की आशंका पूछताछ में खुलेंगे कई चोरियों के राज

Bilaspur News:– बेलगहना चौकी पुलिस ने चोरी के मामलों में बड़ी सफलता हासिल करते हुए ग्राम बनाबेल निवासी शातिर चोर सुभाष निषाद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से ग्राम पंचायत दारसागर से चोरी हुए दो टुल्लू पंप और दो ट्रक बैटरी बरामद की हैं।

जानकारी के अनुसार, बीते दिनों बेलगहना और आसपास के गांवों में टुल्लू पंप, ट्रक बैटरी और अन्य महंगे उपकरणों की चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही थीं। मामलों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम गठित कर संदिग्धों की गतिविधियों पर निगरानी रखी। इसी दौरान ग्राम बनाबेल निवासी सुभाष निषाद पुलिस के रडार पर आया। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने चोरी की वारदात को कबूल किया, जिसके बाद चोरी का सामान बरामद किया गया।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी किसी संगठित चोरी गिरोह से जुड़ा हो सकता है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों और वाहनों को निशाना बनाता है। फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में दबिश दे रही है और संभावना है कि कई अन्य मामलों का भी खुलासा होगा।
इस कार्रवाई में बेलगहना चौकी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित और योजनाबद्ध तरीके से काम किया। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत थाने में दें, ताकि समय रहते अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।
Live Cricket Info