ChhattisgarhINDIAछत्तीसगढ़देश - विदेशबड़ी ख़बरबिलासपुरराज्य एवं शहरलापरवाही

बीच बाजार कत्ल… एसएसपी का तड़ातड़ एक्शनटीआई लाइन अटैच, एएसआई सस्पेंड ,पुलिस की ढिलाई ने कातिल को बनाया बेलगाम

बिलासपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में मोबाइल विवाद के बाद युवक की सरेराह चाकू मारकर हत्या कर दी गई। चौंकाने वाली बात यह है कि मृतक ने हमलावर के खिलाफ महज चार दिन पहले मारपीट की शिकायत थाने में की थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। नतीजतन आरोपी के हौसले इतने बुलंद हो गए कि उसने बीच बाजार में वारदात को अंजाम दे डाला। मामले की शिकायत पर एसएसपी खुद थाने पहुंचे और जांच में लापरवाही सामने आने पर थाना प्रभारी विवेक पांडेय को लाइन अटैच कर दिया, जबकि नाइट ड्यूटी पर तैनात एएसआई गजेंद्र शर्मा को तत्काल निलंबित कर दिया गया।

देवघर यात्रा में दुश्मनी, बिलासपुर लौटते ही शुरू हुआ विवाद

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

पचरीघाट मनोहर लाज निवासी प्रमिला साहू (45) का बेटा दीपक साहू अपने दोस्तों दीपक विश्वकर्मा, दादू महराज, गणेश रजक और अन्य के साथ हाल ही में बाबाधाम देवघर गया था। यात्रा के दौरान गणेश ने दीपक पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया और जान से मारने की धमकी दी। जलाभिषेक के बाद सभी बिलासपुर लौट आए, लेकिन रंजिश खत्म नहीं हुई।

पांच अगस्त की मारपीट,पुलिस ने कराई सिर्फ डाक्टरी जांच

पांच अगस्त की रात गणेश ने दीपक के साथ मारपीट की। घायल दीपक ने कोतवाली थाने में पहुंचकर शिकायत की, लेकिन नाइट ड्यूटी पर मौजूद एएसआई गजेंद्र शर्मा ने केवल डाक्टरी जांच कराई और केस दर्ज करने के बजाय उसे घर भेज दिया। इस चूक ने ही आरोपी के हौसले और बढ़ा दिए।

  त्रिस्तरी पंचायत चुनाव में जनपद क्षेत्र क्रमांक 8 से प्रेमलता सूर्य प्रताप सिंह ने भरा नामांकन

बीच बाजार में हमला, मौके पर गई जान

शुक्रवार शाम 7 बजे दीपक घर से निकला था। रात करीब 9 बजे उसकी बहू लक्ष्मीन ने घर आकर सूचना दी कि पशु चिकित्सालय के सामने गणेश ने फिर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर चाकू से वार कर दिया है। लहूलुहान दीपक वहीं गिर पड़ा। मोहल्लेवासियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

आरोपी गिरफ्तार, चाकू बरामद

सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी गणेश रजक को शनिचरी बाजार के पास से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।

एसएसपी की सख्ती, अफसरों पर कार्रवाई

हत्या के बाद परिजनों की शिकायत पर एसएसपी रजनेश सिंह शनिवार को खुद कोतवाली पहुंचे। पूछताछ में साफ हुआ कि एएसआई गजेंद्र शर्मा ने शिकायत दर्ज नहीं की और पीड़ित को घर भेज दिया। उन्हें निलंबित कर दिया गया। वहीं, थाना प्रभारी विवेक पांडेय को कर्मचारियों पर नियंत्रण रखने के आरोप में लाइन अटैच कर दिया गया।

देवेश राठौर को नई जिम्मेदारी

विवेक पांडेय की जगह निरीक्षक देवेश राठौर को कोतवाली थाने की कमान सौंपी गई है। वे पहले तखतपुर और रतनपुर थानों का संचालन कर चुके हैं। हत्या की विवेचना फिलहाल विवेक पांडेय के पास है, जिन्होंने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद आरोपी की गिरफ्तारी की औपचारिकता पूरी की।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button