ChhattisgarhINDIAछत्तीसगढ़जांजगीरदेश - विदेशब्रेकिंग न्यूज़
जांजगीर-चांपा ब्रेकिंग:आधी रात का ऑपरेशन… कलेक्टर–एसपी सड़क पर, मवेशियों को पहनाए रेडियम कॉलर – हादसों पर अब ब्रेक!

जांजगीर–चांपा। जिले में मवेशियों से हो रही लगातार सड़क दुर्घटनाओं और मौतों के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। रविवार देर रात कलेक्टर जन्मेजय महोबे और एसपी विजय कुमार पांडेय पूरे अमले के साथ सड़कों पर निकले। रातभर चले इस ऑपरेशन में मुख्य मार्गों और हाइवे किनारे घूम रहे मवेशियों को न सिर्फ सड़क से हटाया गया, बल्कि उनके गले में रेडियम कॉलर पहनाए गए, ताकि अंधेरे में भी वाहन चालक उन्हें दूर से देख सकें।
अभियान के दौरान अधिकारियों ने खुद सड़कों पर गश्त की और मौके पर ही नगर पालिका और पशु चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए कि यह काम जिलेभर में जारी रहे। एसपी पांडेय ने कहा कि हाल में हुई सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग मारे गए, जिन्हें अब ऐसे हादसों से बचाया जा सकता है।
Was this article helpful?
YesNo
Live Cricket Info