पुलिस मुठभेड़ में भाजपा नेता की मौत, ECL परियोजना में गोलीबारी का आरोप

पुलिस मुठभेड़ में भाजपा नेता की मौत, ECL परियोजना में गोलीबारी का आरोप

गोड्डा। झारखंड के भाजपा नेता सूर्या हांसदा की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई। बोआरीजोर थाना क्षेत्र के जिरली समारी पहाड़ी पर बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन के जवान तैनात हैं। किसी को भी वहां जाने की इजाजत नहीं है।
एसपी मुकेश कुमार ने सूर्या हांसदा के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने की पुष्टि की है। एसपी ने बताया कि पुलिस की एक टीम सूर्या को गिरफ्तार करने गई थी। एसपी आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी देंगे।

पुलिस वैन के आगे खड़ी हो गई सूर्या की मां
बता दें कि सूर्या हांसदा की गिरफ्तारी की सूचना उनकी पत्नी सुशीला ने पिछले रविवार को दी थी। सुशीला ने सूर्या के साथ किसी अनहोनी की आशंका भी जताई थी।
ललमटिया थाना क्षेत्र के डकैता गांव निवासी सूर्या हांसदा भाजपा के कद्दावर नेता रहे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में जब भाजपा ने बोरियो से लोबिन हेम्ब्रम को टिकट दिया था, तब सूर्या हांसदा ने जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम से टिकट लेकर चुनाव लड़ा था, हालाँकि, वह चुनाव में बुरी तरह हार गए थे।
सूर्या हांसदा पर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं। हाल ही में ईसीएल की राजमहल परियोजना के पहाड़पुर क्षेत्र में हुई गोलीबारी की घटना में भी सूर्या की संलिप्तता सामने आई थी।
इसके अलावा साहिबगंज के क्रशर मिल में ट्रक और ट्रक जलाने के मामले में भी सूर्या की संलिप्तता सामने आई थी। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लंबे समय से छापेमारी कर रही थी।
Live Cricket Info