CG:– एक्शन में ACS होम:– थाने का औचक निरीक्षण, दिए सख्त दिशा–निर्देश

CG:– एक्शन में ACS होम:– थाने का औचक निरीक्षण, दिए सख्त दिशा–निर्देश

जशपुर प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ के अपर मुख्य सचिव (गृह एवं जेल) मनोज पिंगुआ ने सिटी कोतवाली थाने का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस की कार्य प्रणाली, रिस्पांस टाइम, विवेचना की प्रक्रिया, डिजिटल सेवाओं और नए कानूनों के अमल की स्थिति का बारीकी से अवलोकन किया तथा कई अहम दिशा–निर्देश जारी किए।

जशपुर। रविवार को पहुंचे एसीएस पिंगुआ निरीक्षण के दौरान पूरी तरह सक्रिय दिखे। उन्होंने सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम) पोर्टल पर दर्ज एफआईआर, डाटा एंट्री, ई–साक्ष्य और ई–समन तामिली की प्रगति की जांच की। उन्होंने कहा कि तकनीक का प्रभावी उपयोग पुलिस सेवाओं को न केवल तेज बनाएगा, बल्कि इन्हें पारदर्शी और जनता के लिए अधिक सुलभ भी करेगा।

एसीएस पिंगुआ ने छत्तीसगढ़ पुलिस के ‘समाधान’, ‘कर्मयोगी’ और iGot जैसे डिजिटल ऐप्स के इंस्टॉलेशन और उपयोग की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि इन एप्स का व्यापक प्रचार–प्रसार किया जाए, ताकि लोग घर बैठे एफआईआर की स्थिति देख सकें, गुमशुदा व्यक्तियों/अज्ञात शवों की जानकारी पा सकें, ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकें और किरायेदार सत्यापन जैसी सुविधाओं का लाभ ले सकें।
निरीक्षण के बाद अपर मुख्य सचिव ने थाने की कार्यप्रणाली को संतोषजनक बताते हुए, संसाधनों के सही उपयोग, रिकॉर्ड के व्यवस्थित रखरखाव और डिजिटल सेवाओं के प्रभावी संचालन की सराहना की।
इस मौके पर एसडीओपी जशपुर चंद्र शेखर परमा, डिप्टी कलेक्टर ओम द्विवेदी, एसडीएम ओंकार यादव, जेल अधीक्षक एस.एल. ठाकुर सहित पुलिस और प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
स्थानीय प्रशासनिक हलकों में माना जा रहा है कि एसीएस पिंगुआ का यह दौरा पुलिसिंग को तकनीकी रूप से और अधिक सशक्त तथा जन–केंद्रित बनाने की दिशा में अहम कदम साबित होगा।
Live Cricket Info