बेलगहना चौकी क्षेत्र में महिलाओं का नशे के खिलाफ हल्ला बोल

महिलाओं ने निकली जागरूकता रैली, पुलिस विभाग भी अभियान में शामिल

बेलगहना। ग्राम पंचायत पहाड बछाली (चौकी बेलगहना) में शनिवार को नशे के खिलाफ महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया। बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं और सामाजिक कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और हाथों में तख्ती-बैनर लेकर नशे के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।

“एक युद्ध नशे के विरुद्ध – जागरूकता अभियान” के तहत यह रैली जिला पुलिस विभाग बिलासपुर के मार्गदर्शन में निकाली गई। अभियान के दौरान महिलाओं ने साफ कहा कि शराब और अन्य मादक पदार्थ गांव के युवाओं को बर्बादी की ओर धकेल रहे हैं, जिससे पारिवारिक माहौल और सामाजिक ताना-बाना बिगड़ रहा है।

ग्रामीण महिलाओं ने प्रशासन से मांग की कि गांव में चल रहे अवैध नशे के कारोबार पर तत्काल रोक लगाई जाए, अन्यथा वे आंदोलन को और तेज करेंगी।
इस मौके पर पुलिस विभाग द्वारा “मानस हेल्पलाइन 1933” की जानकारी भी दी गई और नशे से मुक्ति पाने के लिए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया गया।
ग्राम पंचायत पहाड़ बछली में नशे के खिलाफ निकाली गई महिलाओं की जागरूकता रैली
Live Cricket Info