ब्रेकिंग न्यूज़

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव: मुख्यमंत्री ने दी 211 करोड़ की विकास सौगात

छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मनाए जा रहे रजत महोत्सव का वर्चुअल शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया। इस अवसर पर उन्होंने 211 करोड़ 33 लाख रुपये से अधिक की विकास योजनाओं का लोकार्पण और भूमि पूजन किया। कार्यक्रम में नए बस स्टैंड स्थित अटल परिसर में भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण भी किया गया। साथ ही किसान मेला सह जैविक मेला और प्रदर्शनी का भी वर्चुअल उद्घाटन किया गया।

गौरवशाली यात्रा और नए संकल्प

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

मुख्यमंत्री साय ने अपने संबोधन में कहा कि 25 वर्ष की विकास यात्रा छत्तीसगढ़ की गौरवगाथा को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का समय है और इसके लिए जनता का सहयोग सबसे बड़ी ताकत है।

अटल जी को किया स्मरण

मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य की पहचान उन्हीं की देन है। अटल जी का राजनीतिक जीवन, राष्ट्रहित में किए गए फैसले और काव्य प्रतिभा सदैव प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे।

सरकार की उपलब्धियों का ब्योरा

मुख्यमंत्री ने 20 माह की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी के तहत कई जनकल्याणकारी योजनाएँ लागू की गई हैं। इनमें धान खरीदी 3100 रुपये प्रति क्विंटल, महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह, तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका वितरण, किसानों को धान बोनस, भूमिहीन मजदूरों को 10 हजार रुपये की मदद, रामलला दर्शन योजना, बुजुर्गों के लिए 19 तीर्थ स्थलों की यात्रा और अटल डिजिटल सेवा केंद्रों की स्थापना शामिल है।

नक्सलवाद उन्मूलन का लक्ष्य

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में नक्सलवाद उन्मूलन की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाए जा रहे हैं। मार्च 2026 तक बस्तर से नक्सलवाद पूरी तरह समाप्त करने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि कुख्यात नक्सली बसवराजू का सफाया किया जा चुका है और बड़ी संख्या में सुरक्षा कैंप स्थापित किए गए हैं।

  कोयलीबेड़ा की अपार सफलता के बाद 25 % को बना दिया अंतागढ़ का एसडीएम

उपमुख्यमंत्री का संबोधन

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भी वर्चुअल माध्यम से सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ ने 25 वर्षों में विकास की नई ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। अटल जी की प्रतिमा का अनावरण सभी के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत भी अटल जी की ही देन थी, जिसने गांव-गांव को मुख्य मार्गों से जोड़ा और ग्रामीण अंचलों में विकास का मार्ग खोला

सूरजपुर को 211 करोड़ की सौगात

सूरजपुर जिले को 211 करोड़ 33 लाख रुपये की सौगात मिली। इसमें 78 करोड़ 78 लाख रुपये की लागत से पूर्ण हुए 37 कार्यों का लोकार्पण और 132 करोड़ 55 लाख रुपये की लागत से 55 नए कार्यों का भूमि पूजन किया गया। ये कार्य लोक निर्माण विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, आदिवासी विकास, जल संसाधन और पुलिस विभाग समेत कई विभागों से जुड़े हैं

किसान मेला और प्रदर्शनी

मुख्यमंत्री ने किसान मेला सह जैविक मेला का शुभारंभ करते हुए युवाओं को कौशल प्रशिक्षण और रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही। प्रदर्शनी में कृषि यंत्र, जैविक खाद, बीज की नई किस्में और विभागीय स्टॉल लगाए गए। किसानों को फसल चक्र, विविधीकरण, जैविक खेती और जल संरक्षण पर प्रशिक्षण दिया गया।

हितग्राहियों को मिला लाभ

इस मौके पर विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभ भी वितरित किए गए। मछली पालन विभाग से आइस बॉक्स व नाव-जाल, समाज कल्याण विभाग से मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, स्वास्थ्य विभाग से सिकल सेल व आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की चाबियाँ, महिला समूहों को ऋण चेक और कृषि विभाग से सिंचाई पंप, रामतिल बीज व नलकूप अनुदान प्रदान किए गए। साथ ही एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के 25 हितग्राहियों को रोजगार स्वीकृति आदेश भी सौंपे गए।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button