Janjgir-Champa News:– ऑनलाइन कार्य का बहिष्कार, 32 पटवारियों को एसडीएम ने थमाया नोटिस

Janjgir-Champa News:– प्रदेशभर के पटवारियों ने ऑनलाइन कार्य का बहिष्कार कर दिया है, जिससे आम जनता को राजस्व संबंधी कार्यों में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नकल, नामांतरण, ऋण पुस्तिका और अन्य सेवाएं प्रभावित हो गई हैं। लोगों को बार–बार दफ्तर के चक्कर काटने पड़ रहे हैं लेकिन कामकाज ठप है।
Janjgir-Champa जांजगीर–चांपा।
चांपा अनुविभाग क्षेत्र में ऑनलाइन कार्य बंद करने पर एसडीएम पवन कोसमा ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने इस संबंध में पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस जिन पटवारियों को थमाया गया है, उनमें शामिल हैं –
चांपा तहसील क्षेत्र के 8 पटवारी
बाम्हनिडीह तहसील के 10 पटवारी
सरगाँव तहसील के 14 पटवारी
एसडीएम ने पटवारियों से जवाब मांगा है कि बिना किसी आदेश अथवा निर्देश के ऑनलाइन कार्य बंद कर जनता को परेशानी में क्यों डाला गया। उनका कहना है कि यह सीधी अनुशासनहीनता है और शासन की छवि पर नकारात्मक असर डालती है।
इधर, पटवारियों का कहना है कि उनकी मांग लंबे समय से लंबित है। वे ऑनलाइन कार्यों के लिए संसाधन भत्ता देने की मांग कर रहे हैं। संसाधन उपलब्ध नहीं कराए जाने के चलते उन्होंने प्रदेशव्यापी आंदोलन का रास्ता चुना है।









इस बहिष्कार का सीधा असर किसानों और जमीन खरीदारों पर पड़ रहा है। ऋण पुस्तिका जारी न होने से बैंक भी फसल ऋण वितरण में असमर्थ हो रहे हैं। वहीं, नामांतरण और नकल जैसे काम रुके होने से आम नागरिकों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Live Cricket Info