ChhattisgarhINDIAछत्तीसगढ़देश - विदेशबड़ी ख़बरबिलासपुरराज्य एवं शहर

Bilaspur News:– तेज बारिश और बिजली गिरने से शहर अंधेरे में डूबा, देर रात तक सप्लाई ठप, लोग बेहाल

Bilaspur News:– मंगलवार शाम हुई मूसलाधार बारिश और आकाशीय बिजली के असर से बिलासपुर शहर की सप्लाई व्यवस्था ठप पड़ गई। रातभर बिजली गुल रहने से लोग परेशान रहे। विभाग से संपर्क साधने की कोशिशें नाकाम साबित हुईं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

बिलासपुर।अचानक हुई तेज बारिश और बिजली गिरने से शहर की बिजली व्यवस्था चरमरा गई। कई क्षेत्रों में ब्लैकआउट की स्थिति बन गई। उपभोक्ताओं ने बारबार शिकायत दर्ज करानी चाही, लेकिन तो कॉल सेंटर काम कर रहा था और ही अधिकारियों के फोन मिल रहे थे।

कॉल सेंटर और फोन ठप

बारिश और बिजली गिरने के बाद शहर का आधा हिस्सा अंधेरे में डूब गया। उपभोक्ताओं ने जैसे ही कॉल सेंटर और अधिकारियों से संपर्क करना चाहा, मोबाइल या तो बंद मिले या लगातार व्यस्त। कॉल सेंटर का नंबर भी घंटों तक व्यस्त रहा, जिससे लोग और ज्यादा परेशान हुए।

प्रभावित मोहल्ले

मोपका, राजकिशोर नगर, बहतराई, मंगला और दीनदयाल कॉलोनी सहित करीब दर्जनभर क्षेत्रों में रात नौ बजे तक सप्लाई चालू नहीं हो सकी। व्यापार विहार, ओम हाइट्स अपार्टमेंट और विनोबा नगर जैसे इलाकों में तीन घंटे से ज्यादा अंधेरा छाया रहा। कुछ जगह सप्लाई बहाल होते ही थोड़ी देर बाद फिर से बिजली गुल हो गई।

  कांग्रेस की बैठक में खड़गे के दौरे को लेकर रणनीति तैयार, सचिन पायलट की मीटिंग के बाद बढ़ी तैयारी

विभाग का पक्ष

अधीक्षण यंत्री पी. श्रीनिवास राजू ने कहा कि आकाशीय बिजली गिरने से इंसुलेटर खराब हो गए थे। मरम्मत कराकर अधिकतर क्षेत्रों में सप्लाई बहाल कर दी गई। हालांकि, देर रात तक कुछ जगहों पर बिजली की आंखमिचौली जारी रही।

दिन की तैयारी, रात को नाकाम

बिजली विभाग ने नवरात्रि और दीपावली की तैयारी के तहत मंगलवार दिन में ही केबल सुधार और पेड़ों की कटाई का काम किया था। कई इलाकों की सप्लाई इसके लिए रोकी भी गई थी। लेकिन शाम की बारिश और हवाओं ने सारी मेहनत पर पानी फेर दिया और पूरा तंत्र फिर से ठप हो गया।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button