ChhattisgarhINDIAक्राइमछत्तीसगढ़देश - विदेशबिलासपुरराज्य एवं शहर

Bilaspur News:– कांग्रेस रैली के बाद युवकों में भिड़ंत, धारदार हथियार चले, छह आरोपी पकड़े गए

Bilaspur कांग्रेस की रैली से लौट रहे युवकों के बीच ओवरटेकिंग की बात को लेकर मंगलवार को बड़ा विवाद हो गया। मामूली कहासुनी देखतेदेखते मारपीट में बदल गई और फिर युवकों ने धारदार हथियार निकालकर एकदूसरे पर हमला कर दिया। मौके पर तैनात पुलिस जवानों ने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए हालात को काबू में किया और छह युवकों को पकड़कर थाने ले गए। सभी की मेडिकल जांच के बाद उनके खिलाफ मारपीट धारदार हथियार से हमले का अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

विवाद कैसे बढ़ा

सिविल लाइन सीएसपी निमितेष सिंह ने जानकारी दी कि कांग्रेस की ओर से मुंगेली नाका मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद लौटते समय युवकों के बीच ओवरटेकिंग को लेकर कहासुनी शुरू हुई। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में हाथापाई होने लगी और फिर नुकीले हथियारों से हमला कर दिया गया। पुलिस बल ने तत्काल पहुंचकर स्थिति संभाली और युवकों को पकड़ लिया।

एसएसपी का सख्त रुख

घटना को गंभीर मानते हुए एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा है कि पकड़े गए युवकों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जाए। यदि उनके खिलाफ पूर्व में अपराध दर्ज पाए जाते हैं तो संगठित अपराध की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गुंडा फाइल खोली जाएगी। इस संबंध में सिविल लाइन सीएसपी के नेतृत्व में जांच की जा रही है।

  सीएम साय ने किया 'स्वस्थ माता-तंदुरुस्त बच्चा' अभियान का शुभारंभ

गिरफ्तार आरोपी


1.
शेख ताहिर पिता शेख रहमान (26 वर्ष) निवासी मसानगंज थाना सिविल लाइन
2.
मोहम्मद हसन पिता मोहम्मद हामिद (25 वर्ष) निवासी मसानगंज थाना सिविल लाइन
3.
राजीव राज बघेल पिता अशोक बघेल (21 वर्ष) निवासी मंदिर चौक जरहाभाटा थाना सिविल लाइन
4.
प्रतीक लाल बघेल पिता अशोक बघेल (18 वर्ष) निवासी सिंधी कॉलोनी थाना सिविल लाइन
5.
आकाश मिश्रा पिता राजीव मिश्रा (22 वर्ष) निवासी गतौरी, रतनपुर
6.
प्रांजल मसीह पिता प्रवीण मसीह (19 वर्ष) निवासी ओम नगर जरहाभाटा थाना सिविल लाइन

पुलिस की आगे की कार्रवाई

पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। यदि संगठित अपराध से संबंध सामने आते हैं तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button