CG ACB Action News:– 13 हजार की घूस लेते पटवारी धराया, ACB की दबिश से रिश्वतखोरी का खेल उजागर

CG ACB News :– किसान से 13 हजार रुपए रिश्वत लेने वाले पटवारी को एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
Balrampur बलरामपुर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर तहसील क्षेत्र में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की। पण्डरी गांव में पदस्थ पटवारी मोहन सिंह को किसान से जमीन बंटवारे के एवज में 13 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया गया।
जानकारी के मुताबिक, वाड्रफनगर के एक किसान ने अपनी पुश्तैनी जमीन का बंटवारा कराने के लिए आवेदन दिया था। लेकिन पटवारी मोहन सिंह लगातार उसका काम लटकाता रहा और हर बार पैसे की मांग करता रहा। अंततः उसने 13 हजार रुपये की रिश्वत तय कर दी और रकम दिए बिना काम करने से इनकार कर दिया।
लाचार किसान ने हिम्मत करके ACB में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत सत्यापित होने के बाद ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और मौके पर ही पटवारी को किसान से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी से बरामद रकम को जब्त कर उसे हिरासत में ले लिया गया।
ACB अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। साथ ही यह भी कहा गया कि सरकारी कर्मचारियों द्वारा भ्रष्टाचार की किसी भी शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और कहा कि राजस्व विभाग में मनमानी और घूसखोरी की घटनाएं आम हैं। अब ACB की इस कार्रवाई से उम्मीद जगी है कि भ्रष्टाचारियों की मनमानी पर अंकुश लगेगा और आम जनता को न्याय मिलेगा।
Live Cricket Info


